हत्यारे आफताब का हाल ठंड से बेहाल, कपड़े खरीदने के लिए पुलिस से मांग रहा क्रेडिट कार्ड
आवेदन में कहा गया है कि आफताब जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए पैसों की तत्काल जरूरत है।
श्रद्धा वॉकर की बोटी-बोटी करने वाला हत्यारा आफताब अमीन पूनावाला सलाखों के पीछे है। आफताब के वकील ने शुक्रवार को उसके डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए एक आवेदन दिया। आवेदन में कहा गया है कि आफताब जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए पैसों की तत्काल जरूरत है।
आफताब के वकील ने कहा, आफताब के बैंक खातों में कुछ पैसे हैं। उसका डेबिट और क्रेडिट कार्ड पुलिस अधिकारियों के पास है। आफताब के वकील ने दलील दी कि आरोपी 9 नवंबर, 2022 से न्यायिक हिरासत में है और उसके पास सर्दियों के मौसम के लिए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।
कोर्ट ने आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। अदालत ने आरोपी को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में आफताब ने अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मांग की है जो फिलहाल पुलिस के पास है। आफताब ठंड से बचने के लिए कुछ जरूरी कपड़े खरीदना चाहता है।
बता दें कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले थे। पूरे देश में इस केस को लेकर लोगों में एक रोष है। लोग चाहते हैं कि यह केस जल्दी सॉल्व हो और आरोपी को सजा मिले। आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट किया जा चुका है। फिलहाल वो तिहाड़ जेल में बंद है। हत्यारे आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के लगभग 35 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को उसने दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित अपने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा।