Karwa Chauth 2022: दिल्ली में करवा चौथ की थालियां चोरी, आरोपी बोला- इतनी सुंदर थी कि रहा नहीं गया
पूछताछ में उसने बताया कि सदर बाजार में सामान खरीदने के लिए आया था। उसकी नजर पड़ी की सदर बाजार में एक थैला पड़ा है और उसमें करवा चौथ की खूबसूरत थालियां रखी हुई हैं। इस सामान के आसपास कोई नहीं था।
Karwa Chauth 2022: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसने करवा चौथ की थाली ही चुरा ली। बता दें कि करवा चौथ में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, वैवाहिक जीवन तथा सुख, शांति और समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक दुकान मालिक को एक दर्जन से ज्यादा थाली चुराने के आरोप में पकड़ा गया है। ग्रॉसरी शॉप के इस मालिक ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि बेहद ही सुंदर तरीके से सजाई गई इन थालियों को देख कर उससे रहा नहीं गया और उसने इसे चुरा लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने यह थालियां सदर बाजार थोक मार्केट से चुराई हैं।
नरेश कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका आरोप था कि करवा चौथ में इस्तेमाल की जाने वाली 20 थालियां, जो बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाई गई थीं वो सभी चोरी हो गईं है। उन्होंने बताया कि जब वो भीड़ से भरे थोक बाजार में खरीददारी कर लौट रहे थे तब ही किसी ने यह सभी थालियां चुरा लीं। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किये गये शख्स की पहचान नवनीत कुमार सिंह के तौर पर हुई है। नवनीत नोएडा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि सदर बाजार में सामान खरीदने के लिए आया था। उसकी नजर पड़ी की सदर बाजार में एक थैला पड़ा है और उसमें करवा चौथ की खूबसूरत थालियां रखी हुई हैं। इस सामान के आसपास कोई नहीं था लिहाजा उसने इसे चुरा लिया।
पुलिस के पास शिकायत दर्ज होने के बाद एएसआई छतर सिंह और उनके साथी कॉन्स्टेबल सचिन ने तुरंत ऐक्शन लिया था। दोनों पुलिसकर्मियों ने पार्किंग इलाके की सीसीटीवी फुटेज चेक थी। इसमें एक शख्स करवा चौथ की थालियां ले जाता हुआ नजर आया था।