Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kanwar camps will not set up on delhi meerut expressway police give details of plan

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नहीं लगेंगे कांवड़ शिविर, केवल ये करेंगे इस्तेमाल; पुलिस ने बताया पूरा प्लान

कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। जिसमें फैसला लिया गया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर कांवड़ शिविर नहीं लगेंगे। ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनेगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 11 July 2024 07:56 AM
share Share

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर कांवड़ शिविर नहीं लगेंगे। इन मार्गों का सिर्फ डाक कांवड़िये ही इस्तेमाल करेंगे। बेहतर संचार व्यवस्था के लिए तीन कंट्रोल रूम और एक ट्रैफिक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की गाजियाबाद पुलिस लाइन में बैठक हुई। 

गाजियाबाद कमिश्नरेट के एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून और ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। साथ ही मुख्य मार्गों पर किए जाने वाले रूट डायवर्जन के बारे में पीपीटी के माध्यम से अधिकारियों को जानकारी साझा की गई।

एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी. ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-9 पर कांवड़ियों के लिए शिविर नहीं लगाए जाएंगे। यह मार्ग मुख्य रूप से डाक कांवड़ियों के लिए रहेगा। जबकि पारंपरिक अन्य मार्गों पर शिविर लगाने की व्यवस्था होगी। इन मार्गों पर पैदल कांवड़िये गुजरेंगे। वाहनों के डायवर्जन के लिए मार्गों पर संकेत चिह्न युक्त बोर्ड लगाए जाएंगे। ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। 

इस बार कांवड़ यात्रा पर 30 एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। बैठक में आर सत्य सुंदरम एडिशनल सीपी ट्रैफिक दिल्ली, सागर सिंह कलसी अपर पुलिस आयुक्त ईस्टर्न दिल्ली, शिवहरी मीणा एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था गौतमबुद्धनगर, एडिशनल सीपी गाजियाबाद कल्पना सक्सेना के अलावा दिल्ली-यूपी के डीसीपी और एडीसीपी स्तर के अधिकारी और पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

संख्या बढ़ी तो गाजियाबाद में रोक दिए जाएंगे वाहन

बैठक में तय किया गया कि कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी भारी वाहनों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। इसके अलावा हाईवे पर सुरक्षा प्लान लागू करने, रूट डायवर्जन और बाकी व्यवस्था को लेकर समन्वय बनाने पर सहमति बनी है। इसके बाद सभी अफसरों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें लगातार अपडेट किया जाएगा। मेरठ एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कांवड़ की तैयारियों को लेकर राज्यों से समन्वय बनाकर प्लानिंग की जा रही है, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।

रूट डायवर्जन की दी जाएगी जानकारी

एडिशनल सीपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए व्यापार मंडल, उद्योग बंधु, ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और रोडवेज के एआरएम को गोष्ठियों के माध्यम से जरूरी जानकारी दी जाएगी। डायवर्जन के लिए पीए सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा।

नोडल अधिकारी को आज रिपोर्ट सौंपेंगे

कांवड़ यात्रा को लेकर सभी विभाग अपनी योजना और तैयारी की रिपोर्ट गुरुवार को एडीएम प्रशासन को सौंपेंगे। पिछले दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवड़ यात्रा का नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह को नियुक्त किया था। बैठक में सभी विभाग को निर्देश दिए गए थे कि 11 जुलाई तक सभी विभागों के अधिकारी अपनी योजना और तैयारी की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को सौंपेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें