Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kanwar broke kanwariyas vandalized car beat people on delhi meerut expressway

टक्कर से कांवड़ हुई खंडित, आगबबूला कांवड़ियों ने कार में की तोड़फोड़; अंदर बैठे लोगों को भी पीटा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने के बाद कांवड़ियों ने काफी हंगामा किया। उन्होंने कार में तोड़फोड़ की और उसमें बैठी सवारियों को पीट दिया।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, मेरठ गाजियाबादSat, 27 July 2024 10:06 AM
share Share

उत्तराखंड के रुड़की के बाद एक बार फिर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह कार की टक्कर से कांवड़ खंडित होने के बाद बखेड़ा हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की और उसमें बैठी सवारियों को पीट दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला। काफी देर तक गहमागहमी के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और कार को क्रेन की मदद से थाने भिजवा दिया। कांवड़िये को पुलिस टीम के साथ हरिद्वार भेजा गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कार से कांवड़िया टकराया 

गाजियाबाद निवासी अभिषेक दोस्तों के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार से गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। शुक्रवार को वह मेरठ से होकर गुजरे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जैसे ही वह मोदीनगर कट के पास पहुंचे, तभी दिल्ली जा रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई। इससे कांवड़ खंडित हो गई, जिसे देख कांवड़ियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने कार में तोड़फोड़ कर दी। यह देख अंदर मौजूद लोग गेट खोलकर बाहर की ओर भागे। दो लोगों को कांवड़ियों ने पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, जबकि तीसरा भाग निकला।

पुलिस को फटकार

सूचना के बाद एसपी सिटी और एसपी ट्रैफिक घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने पूरा घटनाक्रम जाना। जैसे ही उन्हें पता चला कि कार चालक अंडरपास पर मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने से ही निकले थे तो उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने चारों पुलिसकर्मियों को आड़े हाथों ले लिया और जमकर लताड़ लगाई। बाद में अनुशासन का पाठ पढ़ाकर अफसर आगे बढ़ गए।

जाम लगने पर दारोगा और हेड कांस्टेबल निलंबित

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर विजयनगर थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अतिक्रमण हटवाने और यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए डासना से यूपी गेट तक तीन शिफ्ट में छह चीता मोबाइल की ड्यूटी लगाई गई है। शुक्रवार रात करीब नौ बजे चेकिंग के दौरान पता चला कि विजयनगर थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई थी और यातायात सुचारू रूप से नहीं चल रहा था। इस एरिया में विजयनगर थानाक्षेत्र की चीता नंबर-आठ पर तैनात उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह और मुख्य आरक्षी राजीव कुमार की ड्यूटी थी। ड्यूटी में लापरवाही पर दोनों को निलंबित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें