Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kanjhawala horror case rape not confirmed in autopsy report delhi police waiting for postmortem and fsl report

Kanjhawala Case: लड़की के साथ नहीं हुआ दुष्कर्म, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने; 3 डॉक्टरों ने किया था पोस्टमार्टम

Kanjhawala Case: सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि लड़की का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। इस बीच यह बात सामने आ रही है कि शुरुआती ऑटोप्सी रिपोर्ट में लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Jan 2023 02:40 PM
share Share

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस सबूत जुटाने को लेकर हर मुमकिन प्रयास कर रही है। इस बीच अब सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि यह शुरुआती रिपोर्ट है। लड़की का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के एक पैनल ने किया है। ऐसी उम्मीद है कि डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट यह पैनल दोपहर 3 बजे के बाद पुलिस को सौंपेगी। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि लड़की का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। इस बीच यह बात सामने आ रही है कि शुरुआती ऑटोप्सी रिपोर्ट में लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।  

सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि अभी FSL रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले पीड़त लड़की की मां ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि पुलिस ने उनसे कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होती है तब आरोपियों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी। 

जिस वक्त देश नए साल का जश्न मना रहा था उस वक्त दिल्ली में 20 साल की लड़की के साथ सड़क पर बेरहमी की गई। सुल्तानपुरी इलाके में उनकी स्कूटी का एक कार से टक्कर हो गई और फिर उनकी लाश को सड़क पर 12 किलोमीटर तक घसीटा गया। इस दौरान उनका शव क्षत-विक्षत हो गया। नग्न हालत में उन्हें सड़क पर छोड़कर कार में सवार पांच लोग फरार हो गये। 

दिल्ली में हुई इस भयानक वारदात के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता लगातार दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं औऱ उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग भी की है। मृतक लड़की के परिजनों ने शक जताया था कि उनकी बेटी के साथ निर्भया जैसी क्रूरता की गई है। 

पुलिस ने इस कांड के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इन पांचों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस ने खुलासा किया है कि घटना के दिन लड़की के साथ उसकी एक दोस्त भी थी। एक्सीडेंट की वजह से उसे भी चोट आई थी। हालांकि, वो लड़की अपने घर चली गई थी। लेकिन लड़की उसी कार के पहिये में फंस गई और उसकी लाश को घसीटा गया। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इसमें हस्तक्षेप करते हुए दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अऱोड़ा ने मंगलवार को गृह सचिव से मुलाकात की है। 

पुलिस ने 12 किलोमीटर लंबी सड़क का किया निरीक्षण

विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने अपनी टीम के साथ सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया, जहां बाहरी दिल्ली में एक 20 वर्षीय युवती को कार से घसीटा गया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने विशेष आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है और उनसे घटना के संबंध में जल्द से जल्द एक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
         
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के तहत, सिंह ने अपनी टीम के साथ सोमवार रात अपराध स्थल का दौरा किया और बाहरी दिल्ली में उस सड़क का निरीक्षण किया, जहां कार के नीचे फंसने के बाद युवती को घसीटा गया था। सूत्रों के अनुसार, टीम की प्राथमिक जिम्मेदारी मार्ग का विश्लेषण करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए सुधारों का सुझाव देना है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें