Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kanjhawala death case of anjali manager said talking with boys Booked separate room in hotel delhi police

लड़कों से बात कर रही थी, होटल में अलग कमरा बुक था; अंजलि केस में मैनेजर ने कही यह बात...

Kanjhawala death case: इधर इस मामले में दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया है कि लड़कों ने होटल में अलग से कमरा बुक किया था और होटल के कर्मचारियों ने इन लड़कों को लड़की से बातचीत करते हुए देखा था। 

Nishant Nandan एएनआई, नई दिल्लीTue, 3 Jan 2023 04:12 PM
share Share
Follow Us on

Kanjhawala death case: कंझावाला केस में एक के बाद एक कई खुलासे लगातार हो रहे हैं। अब होटल मैनेजर ने खुलासा किया है कि मौत से पहले अंजलि और उसकी दोस्त निधि का होटल में झगड़ा हुआ था। इसके बाद वो होटल से निकलीं और एक स्कूटी पर बैठ कर निकल गईं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, होटल के पास कुछ लड़के इन दोनों लड़कियों के साथ नजर आए थे। इन सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया है कि लड़कों ने होटल में अलग से कमरा बुक किया था और होटल के कर्मचारियों ने इन लड़कों को लड़की से बातचीत करते हुए देखा था। 

कंझावला कांड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली पुलिस स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर), सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि 20 साल की जिस लड़की को कार से घसीट कर मारा गया था वो हादसे के वक्त अकेली नहीं थी। स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि हादसे के वक्त अंजलि की एक मित्र भी वहां थी। हालांकि, हादसे के बाद वो घऱ चली गई थी।

इधर अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि रक्त स्त्राव और शॉक से लड़की मौत हो गई थी। मौत से पहले सिर में चोट, स्पाइन में चोट के अलावा, दोनों लिवर लिम्बस में चोट लगने और अहम अंगों से रक्त स्त्राव होने से अंजलि की मौत हुई थी। यह सभी घांव किसी भारी दबाव, एक्सीडेंट या फिर घसीटे जाने से लगे हो यह संभव है। 

अंजलि की दोस्त ने कही यह बात...

अंजलि अपनी दोस्त निधि के साथ होटल से निकली थी। दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और फिर दोनों ही स्कूटी पर बैठ कर निकल गई थी। पुलिस ने पहले ही बताया है कि हादसे के वक्त अंजलि अकेली नहीं थी। अंजलि और उसकी दोस्त निधिका दोनों का एक्सीडेंट हुआ था। 

पुलिस जब अंजलि की दोस्त निधि को तलाशते हुए उस तक पहुंची तो कई खुलासे हुए। निधि ने बताया है कि कार चालकों की गलती थी। हादसे के बाद वो कार से दूर गिरी थी जबकि स्कूटी के टकराने के बाद अंजलि कार की तरफ गिरी थी। निधि ने अपने बयान में कहा है कि स्कूटी की टक्कर कार से होने के बाद वो डर गई थी। इसलिए वो हादसे के बाद वहां से उठ कर चली गई थी। निधि का बयान पुलिस के लिए इस केस में काफी अहम माना जा रहा है।

कंझावला में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक 12 किलोमीटर घसीटते हुई ले गई। कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जबकि पुलिस पर जांच में ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लग रहा है। पुलिस ने सोमवार को कहा था कि बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती का निर्वस्त्र शव मिला था।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें