Hindi Newsएनसीआर न्यूज़kanhaiya kumar target manoj tiwari after attack on him said not affraid

सांसद महोदय मैं डरने वाला नहीं...चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले पर बोले कन्हैया कुमार

उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हमला करने वाला शख्स मनोज तिवारी की एक चुनावी सभा में बैठा नजर आ रहा है। 

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 May 2024 04:09 PM
share Share

उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया। माला पहनाने के बहाने कुछ लोगों ने उन पर स्याही फेंक फिर थप्पड़ मारा। इस घटना के लिए उन्होंने इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी को जिम्मेदार बताया है और कहा है कि उन्हें डराने के लिए मनोज तिवारी ने अपने समर्थकों से यह हमला करवाया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हमला करने वाला शख्स मनोज तिवारी की एक चुनावी सभा में बैठा नजर आ रहा है। 

इस वीडियो को पोस्च करते हुए उन्होंने कहा, सांसद महोदय, आप कितने भी गुंडे भेजकर मुझ पर हमले करवा लीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर का मानने वाला हूं, मेरे अंदर शहीद भगत सिंह का साहस है। आपके डराने से मैं रुकूंगा नहीं। 

कन्हैया कुमार पर हमला न्यू उस्मानपुर इलाके में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर उस समय हुआ जब कन्हैया स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के बाद बाहर आ रहे थे। छाया शर्मा की ओर से की गयी एक शिकायत के मुताबिक, ‘‘कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला डाल दी। माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी। कन्हैया कुमार और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई। जब श्रीमती छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।’’

कन्हैया ने एक बयान में आरोप लगाया कि हमले का आदेश मनोज तिवारी ने दिया था। कन्हैया ने दावा किया कि मौजूदा सांसद तिवारी उनकी बढ़ती लोकप्रियता से निराश हैं और इसीलिए उन्होंने उन पर हमला करने के लिए ‘‘गुंडे’’ भेजे।

उन्होंने कहा कि हिंसा का जवाब जनता 25 मई को वोट से देगी। राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। इससे पहले, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान करने की योजना बना रहे हैं। कांग्रेस नेता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अगर मौका मिला तो वह निर्वाचन क्षेत्र में दो-लेन की सड़क को चार-लेन में बदल देंगे।

मर्यादा मत तोड़िए- कन्हैया कुमार

वहीं कन्हैया कुमार ने एक चुनावी सभा में कहा कि भाजपा के लोग गुंडे भेज कर उनको और उनके समर्थकों को डराना चाहते हैं, लेकिन इससे वह डरने वाले नहीं हैं। इस कार्रवाई को अमर्यादित करार देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोध कीजिए, लेकिन मर्यादा की सीमा मत लांघिए।

उन्होंने कड़े लहजे में भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "हमारी रगों में स्वतंत्रता सेनानियों का खून बहता है। हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो अंग्रेजों की चापलूसी करने वालों से डरने का सवाल ही नहीं होता। याद रखिए कि हर माल बिकाऊ नहीं होता।"

कांग्रेस नेता ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर तीखे हमले करते हुए कहा कि वह 10 साल तक यहां से सांसद रहे, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। केंद्रीय विद्यालय खोलने और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल क्षेत्र की जनता को देने का वादा किया था, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया। यहां की सड़कों पर जाम सुबह से शाम की कहानी है लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया।

एजेंसी से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें