Swachh Survekshan 2023 : जेवर को मिल गई एक और बड़ी राष्ट्रीय पहचान, इस काम में भी जुड़ गया नाम
गौतमबुद्धनगर निकायों की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग केंद्र सरकार ने जारी की है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एकमात्र नगर पालिका प्रदेश की टॉप 100 नगर पालिका में भी स्थान हासिल नहीं कर सकी।
गौतमबुद्ध नगर निकायों की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग केंद्र सरकार ने जारी की है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की एकमात्र नगर पालिका प्रदेश की टॉप 100 नगर पालिका में भी स्थान हासिल नहीं कर सकी। वहीं नगर पंचायतों में जेवर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जेवर का प्रदेश में 21वां स्थान है और वह टॉप 25 में स्थान हासिल करने में कामयाब रही है।
अन्य चारों नगर पंचायतें टॉप 200 में भी शामिल नहीं हो सकीं। इन सभी नगर निकायों ने एक लाख से कम आबादी वाली श्रेणी में भाग लिया था। जिले में एक मात्र नगर पालिका दादरी है। स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में दादरी का देश में 1171वां स्थान है, जबकि प्रदेश में दादरी 109 वें नंबर पर है। शहरी विकास मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, दादरी में 99 प्रतिशत घरों से कूड़ा एकत्र हो रहा है, लेकिन सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करने का काम 3 प्रतिशत ही हो रहा है। आवासीय इलाकों में सफाई 97 प्रतिशत, बाजारों में 98 प्रतिशत और वाटर बॉडीस में सफाई सिर्फ 60 प्रतिशत ही है। हालांकि, पब्लिक टॉयलेट की सफाई शत-प्रतिशत है।
जिले की नगर पंचायतों में सबसे बेहतर प्रदर्शन जेवर का रहा है, जिसका देश में 727 वां और प्रदेश में 21वां स्थान है। रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जेवर में 98 प्रतिशत घरों से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है, लेकिन गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने का काम यहां पर भी सिर्फ 4 प्रतिशत ही हो सका है। यहां पर आवासीय और बाजार के इलाकों में सफाई 98 प्रतिशत हो रही है। जबकि वाटर बॉडीज में सफाई जीरो प्रतिशत ही बताई गई है। पब्लिक टॉयलेट की सफाई भी यहां पर 25 प्रतिशत ही हो पा रही है।
बिलासपुर नगर पंचायत का देश में 1735वां और प्रदेश में 319वां स्थान है। रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, यहां पर 99 प्रतिशत घरों से कूड़ा एकत्र हो रहा है। सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करने का काम 50 प्रतिशत ही हो रहा है। आवासीय इलाकों और बाजारों में 97 प्रतिशत और वाटर बॉडीस में सफाई सिर्फ 60 प्रतिशत ही है। हालांकि, पब्लिक टॉयलेट की सफाई शत-प्रतिशत है।
जिले के नगर निकायों का हाल
नगर पालिका दादरी
देश में मिली रैंक 1171
प्रदेश में मिली रैंक 109
जेवर नगर पंचायत
देश में मिली रैंक 727
प्रदेश में मिली रैंक 21
नगर पंचायत बिलासपुर
देश में मिली रैंक 1735
प्रदेश में मिली रैंक 319
दनकौर नगर पंचायत
देश में मिली रैंक 1476
प्रदेश में मिली रैंक 217
जहांगीरपुर नगर पंचायत
देश में मिली रैंक 2684
प्रदेश में मिली रैंक 539
रबूपुरा नगर पंचायत
देश में मिली रैंक 2264
प्रदेश में मिली रैंक 470
96% घरों में कूड़ा एकत्र
दनकौर नगर पंचायत का देश में 1476वां और प्रदेश में 217 वां स्थान है। यहां पर 96 प्रतिशत घरों से कूड़ा एकत्र हो रहा है। लेकिन सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग करने का काम 35 प्रतिशत ही हो रहा है। आवासीय इलाकों और बाजारों में सफाई शत प्रतिशत और वाटर बॉडीज में सफाई सिर्फ 53 प्रतिशत ही है।
टॉयलेट सफाई शत प्रतिशत
जहांगीरपुर नगर पंचायत का देश में 2684 वां और प्रदेश में 539 वां स्थान है। यहां पर शत प्रतिशत घरों से कूड़ा एकत्र हो रहा। सूखे-गीले कूड़े को अलग करने का काम 6 प्रतिशत ही हो रहा। आवासीय इलाकों और बाजारों में सफाई 87 प्रतिशत और वाटर बॉडीस में सफाई सिर्फ 40 प्रतिशत ही है। हालांकि, पब्लिक टॉयलेट की सफाई शत-प्रतिशत है।
बाजार 97% स्वच्छ
रबूपुरा नगर पंचायत का देश में 2264वां और प्रदेश में 470वां स्थान है। यहां पर 97 प्रतिशत घरों से कूड़ा एकत्र हो रहा। कूड़े को अलग करने का काम 3 प्रतिशत ही हो रहा । आवासीय इलाकों में सफाई 96 प्रतिशत, बाजारों में 97 प्रतिशत और वाटर बॉडीस में सफाई सिर्फ 50 प्रतिशत ही है। पब्लिक टॉयलेट की सफाई रिपोर्ट कार्ड में शून्य दर्शायी गई है।