जेवर में शराबी पिता ने बेटी के गले में फंदा डालकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने हत्यारे पिता को दबोचा
शराब पीकर आये दिन चारों बच्चों के साथ साथ मुझे भी बेहरमी से पीटता था। शुक्रवार को पति ने शराब के नशे में उसे बेहरमी से पीटा। अपनी जान बचाकर मायके गांव चीती चली गई
जेवर। कस्बे के मौहल्ला सलिलयान में शुक्रवार की देर एक युवक ने अपनी मासूम बच्ची के गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर हत्या कर दी। चीख पुकार की आवाज सुनकर मकान की दीवार फांदकर पहुंचे पड़ोसी मासूम को उपचार के लिए जेवर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौहल्ला सलिलयान जेवर निवासी दीपक प्रजापति 30 वर्ष का विवाह दस वर्ष पूर्व जिला अलीगढ़ के गांव चीती निवासी गायत्री देवी के साथ हुआ था। उसके तीन पुत्री व एक पुत्र है। मृतका की मां ने बताया कि पति दीपक तीनों पुत्रियों से नाखुश रहता था। शराब पीकर आये दिन चारों बच्चों के साथ साथ मुझे भी बेहरमी से पीटता था। शुक्रवार को पति ने शराब के नशे में उसे बेहरमी से पीटा। अपनी जान बचाकर मायके गांव चीती चली गई। पति ने मेरी सबसे छोटी पुत्री कुमारी कीर्ति उम्र करीब दो वर्ष का पहले गला दबाया उसके बाद गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर अपने तीनों बच्चों के सामने ही अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी।
मृतका की मां की दास्तान
मृतका कीर्ति की मां गायत्री देवी ने बताया की शुक्रवार को पति दीपक ने मेरे साथ लाठी डंडों से मारपीट की थी। जिससे मैं अपनी जान बचाकर अपने मायके चीती चली गयी थी। उसके बाद पति ने मेरी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। गायत्री ने रोते बिलखते हुए बताया की मेरे विवाह में मिला लाखों रुपये का दहेज का सामान व सोने चांदी के जेवरात पति घर से चोरी कर ले गया और उनको बेचकर शराब पी गया। हम जिस मकान में रह रहे हैं इसको भी आठ लाख रूपये में पति ने सुदखोरो को गिरवी रख दिया है।
पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी
मृतका की मां गायत्री देवी व उसके भाई ने बताया कि फोन आया की दीपक ने कीर्ति की हत्या कर दी है। जिसके गले पर चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। दीपक को करीब तीन वर्ष पूर्व अवैध पिस्टल रखने के आरोप में जेवर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सभी की करता था पिटाई
दीपक अपनी पत्नि गायत्री देवी व पुत्र वंश, तीनो पुत्री कीर्ति, इंदू से नाखुश रहता था पत्नि समेत मासूम बच्चों को भी लात घुसा व लाठी डंडों से पीटकर लहुलुहान कर देता था।
कठोर सजा मिले
मृतका के दादा बांके लाल प्रजापति ने कहा है कि दीपक को कठोर सजा मिलनी चाहिए तब ही मेरी पोती की आत्मा को शांति मिलेंगी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चौहान का कहना है की मृतका की मां गायत्री देवी की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।