पैसा रखें तैयार, जेवर एयरपोर्ट के पास पहले आओ पहले पाओ पर मिलेंगे फ्लैट; यहां जानें डिटेल
जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल रन इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके चलते यहां हर तरह की प्रापर्टी की मांग है। अब यीडा ने रेडी टू मूव टू बीएचके फ्लैट की योजना निकालने की तैयारी की है।
जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट लेने का मौका है। यमुना प्राधिकरण पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर टू बीएचके फ्लैट की योजना गुरुवार को लॉन्च करेगा। यहां पर आपको 42.34 लाख में यह फ्लैट मिलेंगे। जेवर एयरपोर्ट का ट्रायल रन इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके चलते यहां हर तरह की प्रापर्टी की मांग है। अब यीडा ने रेडी टू मूव टू बीएचके फ्लैट की योजना निकालने की तैयारी की है।
प्राधिकरण गुरुवार को इसको लॉन्च करेगा। इसका साइज 99.86 वर्ग मीटर (1074 वर्ग फीट) है। ये फ्लैट सेक्टर 22-डी में हैं और इसमें 462 फ्लैट हैं। अगर आप पहली से छठी मंजिल तक फ्लैट लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अधिक पैसा खर्च करने पड़ेंगे।
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहली और दूसरी मंजिल के लिए आपको 100 रुपये/वर्गफीट अतिरिक्त पैसा देना होगा। इसी तरह तीसरी-चौथी मंजिल के लिए 75 रुपये/वर्गफीट और पांचवीं-छठी मंजिल के लिए 50 रुपये/वर्गफीट अतरिक्त चुकाने होंगे। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। इस योजना में आरक्षण का भी लाभ मिलेगा। किसानों को 17.5 प्रतिशत, एससी को 21, एसटी को दो और दिव्यांग को तीन प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।