Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jewar airport cargo terminal 130 meter wide road will connect to khurja-palwal expressway this will be the route yamuna expressway

Jewar Airport : खुर्जा-पलवल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी कार्गो टर्मिनल की 130 मीटर चौड़ी सड़क, ये होगा रूट

ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क का यमुना सिटी में विस्तार होना है। कुल लंबाई का एक चौथाई भाग भूमि अधिग्रहण न होने के चलते अटका है, इसे विमानों की उड़ान से पहले पूरा किया जाएगा।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Sat, 20 July 2024 02:31 PM
share Share

जेवर एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल तक बनने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण दिसंबर में प्रस्तावित विमानों की उड़ान शुरू होने से पहले पूरा करने की तैयारी है। इस सड़क का ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक से सिरसा तक 25 किलोमीटर का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कर चुका है। इसे यमुना क्षेत्र में 38 किलोमीटर और अधिक बढ़ाया जाना है। कार्गो टर्मिनल का द्वार इसी सड़क पर होगा, यह सड़क प्रस्तावित खुर्जा-पलवल एक्सप्रेसवे (Khurja-Palwal Expressway) से जुड़ेगी।

प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टरों के विकास के साथ ही 130 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। यह सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के सामांतर बनाई जानी है। 38 किलोमीटर लंबी सड़क का यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में करीब 29 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन यह सड़क टुकड़ों में बनी हुई है। कई जगहों पर कोर्ट से रोक होने के चलते इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। इसके चलते उतरावली के आसपास निर्माण अटका पड़ा है। प्राधिकरण शेष 9.5 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए किसानों के साथ वार्ता कर रहा है।

उनकी वार्ता काफी हद तक सफल भी हुई है। दावा किया जा रहा है कि सितंबर तक किसानों से बातचीत कर सड़क पूरी करने के लिए जमीन का अधिग्रहण कर लिया जाएगा। दिसंबर में एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। इससे पहले सड़क को पूरा करने पर बल दिया जा रहा है।

खुर्जा-पलवल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा

यह सड़क वर्तमान में नोएडा, गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा की पहुंच को आसान बना रही है। सड़क का जेवर एयरपोर्ट तक विस्तार होने के बाद एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी होने से लोगों को राहत मिलेगी। वहीं, इसे बाद में प्रस्तावित खुर्जा-पलवल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाना है। सड़क के निर्माण का सीधा फायदा एयरपोर्ट एवं यमुना क्षेत्र जाने के लिए होगा। विमानों की उड़ान शुरू होने के बाद लोगों को एयरपोर्ट तक जल्दी पहुंचाने में यह सड़क सहायक होगी।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, ''ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क का यमुना सिटी में विस्तार होना है। कुल लंबाई का एक चौथाई भाग भूमि अधिग्रहण न होने के चलते अटका है, इसे विमानों की उड़ान से पहले पूरा किया जाएगा। यह सड़क प्रस्तावित खुर्जा पलवल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें