Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Jahangirpuri violence: Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana interrogates accused Ansar

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की अंसार से पूछताछ, अब कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैट खंगाल रही पुलिस

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार की कॉल डिटेल व वॉट्सऐप चैट की जांच कर रही है ताकि हनुमान जयंती पर हुई हिंसक घटना के दौरान उसके संपर्कों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

Praveen Sharma नई दिल्ली | एएनआई, Sat, 23 April 2022 08:52 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को खुद जहांगीरपुरी हिंसा के मास्टरमाइंड अंसार से पूछताछ करने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। जहांगीरपुरी निवासी अंसार फिलहाल पुलिस रिमांड में है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे रोहिणी सेक्टर-18 स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे और यहां जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी अंसार को सामने बैठाकर लंबी पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियों से विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार की कॉल डिटेल और वॉट्सऐप चैट की जांच कर रही है ताकि हनुमान जयंती पर हुई हिंसक घटना के दौरान उसके संपर्कों के बारे में और जानकारी जुटाई जा सके।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस को शक है कि अंसार ने कई लोगों को हिंसा स्थल पर इकट्ठा होने के लिए बुलाया होगा। पुलिस आरोपियों के आह्वान पर हिंसा स्थल पर पहुंचे लोगों को गिरफ्तार कर जांच करेगी।

जहांगीरपुरी हिंसा से पश्चिम बंगाल का संबंध भी सामने आया है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने जांच में गहराई तक जाने के लिए राज्य में एक टीम भेजी है। पुलिस को आरोपी के बांग्लादेश से संबंध होने की आशंका है।

जहांगीरपुरी इलाके के कुशल चौक पर भी करीब एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस एक अस्थायी निगरानी स्टेशन स्थापित करने की भी योजना बना रही है, जहां से वे कैमरों के माध्यम से क्षेत्र में राहगीरों पर नजर रखेगी। डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट सहित उच्च अधिकारियों के पास सीसीटीवी फुटेज तक पहुंच होगी। हिंसा के बाद पुलिस ने अपने स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में बड़ी संख्या में आपराधिक प्रकृति के लोग रहते हैं और इनके पास बड़ी संख्या में हथियार होने की आशंका है। पुलिस उन घरों की तलाशी ले रही है जिनके पास हथियार होने की संभावना है।

पुलिस ने कहा कि इससे पहले दिन में, राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी अंसार के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई करने को कहा था।

सुप्रीम कोर्ट ने बाद में बुधवार को राजधानी में जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किए गई तोड़फोड़ पर "यथास्थिति" बनाए रखने का आदेश दिया। दिल्ली पुलिस ने हिंसा प्रभावित इलाके में भारी बैरिकेडिंग कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें