Hindi Newsएनसीआर न्यूज़jagdish tytler joins sankalp satyagraha protest at raj ghat aap saurabh bharadwaj attacks congress

राहुल को समर्थन लेकिन जगदीश टाइटलर से दूरी; AAP ने कांग्रेस को दी तगड़ी सलाह, जानें क्या कहा?

कांग्रेस ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उनके समर्थन में रविवार को दिल्ली के राजघाट पर एकदिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह' शुरू किया जिसमें जगदीश टाइटलर भी हिस्सा लेने पहुंचे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 March 2023 04:42 PM
share Share

सूरत की एक अदालत ने बीते गुरुवार को 'मोदी सरनेम' पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल की संसद सदस्यता भी खत्म हो गई थी। इस घटनाक्रम पर विपक्षी दलों ने भाजपा पर तगड़ा हमला बोला था। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र सरकार की ओर से गैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुकदमे कर के उनको खत्म करने की साजिश की जा रही है। राहुल गांधी जी को इस तरह मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं है। आम आदमी पार्टी अब तक केजरीवाल की इसी लाइन का पालन कर रही थी लेकिन रविवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को एक तगड़ी सलाह दे डाली...

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस ने रविवार को एकदिवसीय 'संकल्प सत्याग्रह'  का आयोजन किया। दिल्ली के राजघाट पर आयोजित सत्याग्रह में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पी. चिदंबरम, वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पवन बंसल, शक्तिसिंह गोहिल और सलमान खुर्शीद समेत कई नेता शामिल हुए। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचे। इसके कुछ घंटों बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसे आरोपी नेताओं (जगदीश टाइटलर) को घेरना चाहिए। कांग्रेस को यह समझना होगा कि चाहे वह 1984 के दंगे हों या लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई अन्य मुद्दा, उसको ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को किनारे करना ही होगा। कांग्रेस को ऐसे लोगों को घेरने में देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं करने से कांग्रेस का ही नुकसान है, हमारा नहीं। गौरतलब है कि जगदीश टाइटलर का नाम फरवरी में भी सुर्खियों में आया था। तब उनको अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य के रूप में चुना गया था।

भाजपा नेता आरपी सिंह ने भी विरोध प्रदर्शन में टाइटलर के शामिल होने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यह स्पष्ट है कि कांग्रेस किस तरह का सत्याग्रह कर रही है। सिखों के हत्यारे (जगदीश टाइटलर) इस सत्याग्रह में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस टाइटलर के बिना नहीं रह सकती है। उन्हें पार्टी द्वारा हर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। यह सत्याग्रह है या सिखों के हत्यारे को फिर से स्थापित करने का प्रयास... कांग्रेस को बताना चाहिए। वहीं दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था एवं यातायात संबंधी कारणों का हवाला देते हुए सत्याग्रह के आयोजन को मंजूरी नहीं दी है। राजघाट में एवं इसके आसपास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें