ISIS Kerala module case: दिल्ली की मंडोली जेल में कैदी की मौत, ISIS से लिंक में NIA ने किया था गिरफ्तार
मोहम्मद आमीन पर आरोप था कि वो आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने वाला चैनल चलाता था और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी मैनेज करता था। आमीन ISIS के लिए लोगों की भर्ती करता था।
चर्चित ISIS Kerala module case में अहम आरोपी बताए जा रहे मोहम्मद आमीन की मौत हो गई है। दिल्ली स्थित मंडोली जेल में बंद मोहम्मद आमीन की मौत हो गई है। खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े केस की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। मार्च 2021 में आमीन को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के शक में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA) के तहत कार्रवाई हुई थी। आमीन पर आरोप था कि वो आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने वाला चैनल चलाता था और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी मैनेज करता था। आमीन ISIS के लिए लोगों की भर्ती करता था।
आमीन केरल के मल्लपुरम जिले के मनकाडा का रहने वाला था। दिल्ली में एनआईए ने उसे पकड़ा था। गिरफ्तारी से पहले आमीन एक इस्लामिक कोर्स करने के लिए बेंगलुरु गया था। आमीन की मौत को लेकर जेल प्रशासन ने शनिवार को उसके परिजनों को स्थानीय पुलिस के जरिए सूचना दी। आमीन के ससुर ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने उसकी मौत की जानकारी दी। आमीन के ससुर माईन कुट्टी के मुताबिक, आमीन ने बीते शुक्रवार को अपने परिजनों से बातचीत की थी और उन्हें बताया था कि उसे सिर में दर्द है और हेडेक है। सह-आरोपी के मुताबिक, सुबह में आमीन को खून की उल्टी हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इसी साल फरवरी में एनआईए ने बेंगलुरु की एक विशेष अदालत मेंआमीन उर्फ अबू याहया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में मोहम्मद वकाल लोन उर्फ विल्सन कश्मीरी, मिजाह सिद्दीकी, शाफिया हैरिस उर्फ आयशा, ओबैद हामिद माटा, मधेश शंकर उर्फ अब्दुल्लाह, अमर अब्दुल रहीमान और मुजम्मिल हसन भट्ट का भी नाम था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमीन को 7 अक्टूबर को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो घी थी। मोहम्मद आमीन पर आरोप था कि वो इंस्टाग्राम, टेलीग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए ISIS विचारधारा का प्रचार कर रहा था। साथ ही युवाओं को इस संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा था।