Independence Day: एम्स-सफदरजंग में रेड अलर्ट, वीआईपी बेड आरक्षित; फैसले की वजह क्या
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लोकनायक जैसे बड़े अस्पतालों में रेड अलर्ट है। अस्पतालों में आपदा वार्ड तैयार कर सुरक्षित रखे गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लोकनायक जैसे बड़े अस्पतालों में रेड अलर्ट है। अस्पतालों में आपदा वार्ड तैयार कर सुरक्षित रखे गए हैं। जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को जल्द चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इमरजेंसी में वरिष्ठ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। सोमवार को दिल्ली के एम्स, लोकनायक अर्वराम मनोहर लोहिया जैसे अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी की गई।
लालकिले के सबसे नजदीक मौजूद दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 50 बेड तैयार रखे गए हैं। इसमें दवाओं और कंज्यूमेबल के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त के दिन इमरजेंसी में 50 डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारियों की टीम लगाई गई है। अस्पताल की इमरजेंसी में वरिष्ठ डॉक्टरों की तैनाती भी की गई है। डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को टीम के साथ मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया गया।
वीआईपी बिस्तर खाली रखे गए
एम्स के ट्रॉमा सेंटर और मुख्य अस्पताल में इमरजेंसी के साथ आपदा वार्ड की साफ सफाई करा दी गई है और बेड आरक्षित रखे गए हैं। एम्स के वीवीआईपी वार्ड और आरएमएल के नर्सिंग वार्ड में भी कमरे खाली रखे गए हैं। एम्स दिल्ली के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ललवानी ने बताया कि हमने मॉक ड्रिल का आयोजन किया है, अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्था दुरुस्त पाई गई और मॉक ड्रिल में सुरक्षा के इंतजाम की समीक्षा की गई।