Hindi Newsएनसीआर न्यूज़independence day 2023 noida to delhi commuters will face trouble traffic advisory issued

Independence Day: अगले चार दिन नोएडा से दिल्ली जाने वालों को होगी परेशानी, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी 

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और 15 अगस्त के कार्यक्रम के चलते दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार रात 10 बजे से 15 अगस्त तक वाहनों के रूट में बदलाव रहेगा।

Sneha Baluni वरिष्ठ संवाददाता, नोएडाSat, 12 Aug 2023 07:11 AM
share Share
Follow Us on

स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और 15 अगस्त के कार्यक्रम के चलते दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में शनिवार रात 10 बजे से 15 अगस्त तक कार्यक्रम खत्म होने तक वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। यातायात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और परेड के अवसर पर गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली में प्रवेश कर अन्य स्थानों पर जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम और हल्के) वाहनों का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि लोग रूट में बदलाव के नियमों का पालन करें और असुविधा से बचें। उन्होंने कहा कि इस डायवर्जन से लोगों को दिक्कत न हो इस कारण इसे लागू किया गया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर रोजाना औसतन 150 कॉल आती हैं। जाम लगने पर लोग उसके निदान और जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग समेत अन्य जानकारी पूछते हैं।

ऐसे आ-जा सकेंगे

● चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
● डीएनडी से दिल्ली में प्रवेश कर दूसरे स्थानों पर जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे।
● कालिन्दी कुंज यमुना बार्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किये जाएंगे, जो नोएडा-ग्रनेा एक्सप्रेसवे के रास्ते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जाएंगे।

इस नंबर पर संपर्क करें 

वाहन मालिकों को असुविधा होने पर यातायात पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें