Hindi Newsएनसीआर न्यूज़IMD delhi weather report : rainy season is over in Delhi now temperature will increase

Delhi Weather Report : दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी को रहें तैयार, बारिश का दौर खत्म होने से टेम्प्रेचर का टॉर्चर शुरू

दिल्ली में अब एक बार फिर से टेम्प्रेचर का टॉर्चर शुरू होने वाला है। दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होने के आसान बर रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताहभर में अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sat, 3 June 2023 05:44 AM
share Share

दिल्ली में अब एक बार फिर से टेम्प्रेचर का टॉर्चर शुरू होने वाला है। दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान में इजाफा होने के आसान बर रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि सप्ताहभर में अधिकतम पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार होने वाली बारिश का दौर अब खत्म हो रहा है। बीच-बीच में बूंदाबांदी हो सकती है और बादलों की आवाजाही भी देखी जा सकती है। लेकिन, तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने की संभावना है। दिल्ली इन दिनों जहां सुबह के समय सूरज की तपिश ज्यादा देखने को मिल रही है।

मध्यम श्रेणी में रही हवा : मौसम की गतिविधियों के चलते दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 120 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें