Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Husband stabbed wife after she refuses to have sex in Faridabad

सेक्स से मना करना पड़ा भारी, पत्नी को पेट में चाकू मारकर भागा पति; जानिए पूरा मामला

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी पर कथित रूप से चाकू जैसी चीज से हमला कर उसे घायल कर दिया और उसे लहूलुहान हालात में छोड़ कर फरार हो गया।

Praveen Sharma फरीदाबाद। भाषा, Mon, 27 Nov 2023 08:57 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे ओल्ड फरीदाबाद में सेक्स के लिए मना करने पर एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी पर कथित रूप से चाकू जैसी चीज से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी पत्नी को लहूलुहान हालात में ही छोड़ कर फरार हो गया।महिला का पति एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है और शराब पीने का आदी है। वह अक्सर शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इसके चलते वह पति से अलग रह रही थी।

पुलिस ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में पड़ोसियों की मदद से घायल महिला को बादशाह खान जिला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 32 वर्षीय पीड़िता की शादी 2011 में बुलंदशहर के राजबीर सिंह से हुई थी और शादी के बाद वह पति के साथ ओल्ड फरीदाबाद में किराए के मकान में रहने लगी। पीड़िता के बयान के मुताबिक, राजबीर ने चार साल पहले उसे शराब के नशे में मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसके बाद से अदालत में उनका तलाक का केस चल रहा है। अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद महिला का पति अपने 10 और 11 साल के बच्चों से मिलने के लिए उसके घर आया करता है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर रात राजबीर घर आया और उस पर अदालत में यह बयान देने के लिए दबाव बनाने लगा कि मुकदमे की 29 नवंबर को होने वाली सुनवाई के दौरान वह अदालत में कह दे कि वे अपनी गलतियों को भुलाकर एक साथ रहेंगे, जिस पर उसने सहमति जता दी।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद राजबीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इस पर उसने कहा कि 29 नवंबर को अदालत का फैसला होने के बाद वह फिर से पति-पत्नी की तरह रहेंगे और इससे पहले उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी बात से खफा होकर राजबीर ने पहले तो उसे चार पांच थप्पड़ मारे और फिर किसी नुकीली चीज से उसके पेट पर वार किया और मौके से फरार हो गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें