Hindi Newsएनसीआर न्यूज़How to know link status of Aadhaar card with PAN card

कैसे पता करें पैन कार्ड से आधार कार्ड का लिंक स्टेटस, विभाग ने जारी किया नंबर; बताई जरूरी बात

लिंक करवाने के निर्देश दिए गए। यदि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इसके लिए 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आखिरी तारीख 30 जून 2023 निर्धारित की गई है।

Mohammad Azam हिंदुस्तान, गुरुग्रामTue, 18 April 2023 07:01 AM
share Share
Follow Us on

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने के निर्देश दिए गए। यदि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इसके लिए 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ आखिरी तारीख 30 जून 2023 निर्धारित की गई है।

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अंतिम तिथि तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाता है तो उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। साथ ही ऐसे पैन कार्ड का प्रयोग करने पर सरकार की तरफ से कारवाई भी की जा सकती है। अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं करते है तो आपको बैंक से लेन-देन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, इसे आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए जांच सकते हैं स्टेटस
वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया में नहीं जाना चाहते हैं तो एसएमएस के जरिए भी इसके स्टेटस की जांच की जा सकती है। इसके लिए को 567678 या 56161 पर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आधार पैन से जुड़ा है या नहीं, इसकी जानकारी मिल जाएगी। जानकारी मिलने के बाद जैसी स्थिति हो उसके अनुसार निर्णय ले सकते हैं। यदि आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है तो यह भी पता चल जाएगा और यदि लिंक नहीं है तो यह भी पता चल जाएगा। पता चलने के बाद आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं।

आपको बता दें कि पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना आवश्यक कर दिया गया है। पैन कार्ड से आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख खत्म हो चुकी थी लेकिन इसकी आखिरी तारीख को फिर से बढ़ा दिया गया है। अब पैन से आधार को लिंक करवाने की नई तारीख 30 जून कर दी गई है। इस आखिरी तारीख तक अगर पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया गया तो वह पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

कहां होती है जरूरत
पैन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज हो गया है। कई जगहों पर इसकी आवश्यकता पड़ती है। सबसे पहली जरूरत पड़ती है बैंक में खाता खुलवाने के समय। ऐसे में यदि 30 जून तक आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से नहीं लिंक होता है तो आपको बैंक खाता खुलवाने में समस्या आ सकती है। इसके अलावा भी कई जगहों पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें