Hindi Newsएनसीआर न्यूज़how to apply for DDA Housing Scheme Online 2024 Flats price and eligibility criteria

DDA की हाउसिंग स्कीम में कैसे करें अप्लाई, प्लैट की कीमत कितनी और क्या है योग्यता; जानें सबकुछ

DDA Housing Scheme Online 2024: इनमें पेंटहाउस, सुपर HIG, HIG, MIG, LIG, और EWS शामिल हैं। अलग-अलग चरणों में पेंटहाउस, सुपर HIG फ्लैट और HIG फ्लैट तथा MIG अपार्टमेंट ऑफर किए जा रहे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 March 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

DDA Housing Scheme Online 2024: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)ने अपने ई-ऑक्शन के तीसरे चरण की शुरुआत कर दी है। 5 मार्च को इसके तहत लग्जरी अपार्टमेंट्स की निलामी होगी। िसमें द्वारका सेक्टर 19B में स्थित पेंटहाउस भी हैं। इस ई-ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी से शुरू हुआ था। ई-ऑक्शन का पहला राउंड 5 जनवरी को आयोजित किया गया था। इस दिन 296 अपार्टमेंटों को नीलामी में रखा गया था। इनमें से 274 अपार्टमेंट बुक किए गए थे। ई-ऑक्शन के दूसरे राउंड में 707 अपार्टमेंट थे और यह नीलामी 5 फरवरी को हुई थी।

DDA किस तरह के फ्लैट दे रहा

बता दें कि नीलामी में शामिल सभी फ्लैट डीडीए के फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 का ही हिस्सा हैं। इसके तरह अलग-अलग श्रेणी के 32,000 फ्लैटों को रखा गया था। इनमें पेंटहाउस, सुपर HIG, HIG, MIG, LIG, और EWS शामिल हैं। अलग-अलग चरणों में पेंटहाउस, सुपर HIG फ्लैट और HIG फ्लैट तथा MIG अपार्टमेंट ऑफर किए जा रहे हैं। LIG और EWS फ्लैट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किए जा रहे हैं। 

कितने फ्लैट की हो रही नीलामी

इस स्कीम के तहत कुल 257 अपार्टमेंट की ई-नीलामी की जाएगी। यह तीन तरह के हैं। इनमें पेंटहाउस, एचआईजी फ्लैट और एमआईजी फ्लैट शामिल हैं। एनचआईजी के 123 3BHK प्लैट औऱ एमआईजी के 132 2BHK फ्लैट नीलाम किए जा रहे हैं। इनमें दो लग्जरी डूबलेक्स और पेंटहाउस भी शामिल हैं। 

कीमत क्या है

पेंटहाउस के लिए रिजर्व प्राइस 5 करोड़ रुपया है। एचआईजी अपार्टमेंट की कीमत ढाई करोड़ रुपया है और एमआईजी BHK फ्लैटों की कीमत 1.2 करोड़ रुपया है। डूपलेक्स पेंटहाउस और एचआईजी अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 19B में स्थित हैं। इस हाउसिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करीब 700 करोड़ रुपये में हुए था और 11 टावर हैं। 

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

प्लैट के इच्छुक लोगों को पहले ई-ऑक्शन पोर्टल eservices.dda.org. पर रजिस्टर करवाना होगा। इसके अलावा प्रत्येक फ्लैट जिसके लिए इच्छुक लोगों को 2,500 रुपये अलग से नीलामी के लिए देने होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लिकेंट को बुकिंग अमाउंट देना हगोा। एचआईजी के लिए 15 लाख, पेंटहाउस के लिए 25 लाख और एमआईजी प्लैटों के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें