दिल्ली में बस स्टॉप पर ऐसे मिलेगी रूट की जानकारी;हो रही यह व्यवस्था, लगाया जा रहा मैप
बस स्टॉप पर अत्याधुनिक मानचित्र लगाने की शुरुआत की गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को आईटीओ बस स्टॉप से इसका शुभारंभ किया गया। अब लोगों को रूट के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
बस यात्रियों को अब स्टॉप पर बस के रूट की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए बस स्टॉप पर अत्याधुनिक मानचित्र लगाने की शुरुआत की गई है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को आईटीओ बस स्टॉप से इसका शुभारंभ किया गया। गहलोत ने कहा कि यात्री सुविधाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। बहुत से ऐसे यात्री होते हैं, जिन्हें जिन्हें गंतव्य स्थल पर जाने के लिए लोगों से पूछना पड़ता है।
रूट की सही जानकारी के अभाव कई बार गलत बस में चढ़ जाते हैं। इसके लिए बस स्टॉप पर बस रूट का पूरा मानचित्र लगाया जा रहा है। दिल्ली परिवहन विभाग और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन इस योजना पर काम कर रहे हैं। 27 करोड़ रुपये की लागत से दो हजार बस स्टॉप पर यह मानचित्र लगाए जाएंगे। बसों के अलावा नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी मिलेगी। मानचित्र पर जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी।
डीएमआरसी रखरखाव भी करेगी परिवहन विभाग ने बस स्टॉप में बड़े आकार के रूट मैप लगाने के लिए डीएमआरसी के साथ साझेदारी की है। मैप चार फीट चौड़े और 6 फीट ऊंचे होंगे। डीएमआरसी अगले छह माह में पूरी दिल्ली में मैप लगाएगी। इसके साथ ही तीन वर्ष तक रखरखाव भी डीएमआरसी करेगी। बुधवार को आईटीओ बस स्टॉप पहला अत्याधुनिक मानचित्र लगाया गया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुभारंभ किया।
पर्यटकों को भ्रमण में नहीं होगी परेशानी ट्रैफिक पुलिस देगी जानकारी
कर्तव्यपथ बनने के बाद से रोजाना यहां हजारों लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां आने वाले कई लोगों को रास्ते की जानकारी नहीं होती। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस लोगों को यहां पहुंचने के लिए न केवल रास्ता बता रही है, बल्कि बस और मेट्रो की भी जानकारी दे रही है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यहां आने वाले लोग तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, अशोक रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, कॉपरनिक्स मार्ग आदि का इस्तेमाल कर इंडिया गेट तक पहुंच सकते हैं। साथ ही मेट्रो से आने वाले लोग केंद्रीय सचिवायल, उद्योग भवन, मंडी हाउस, खान मार्केट, आईटीओ और सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर भी यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।