Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Horrific accident in Delhi : Speeding truck overturns on car husband wife died

दिल्ली में दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक कार पर पलटा, दंपति की मौत

दिल्ली के आरके पुरम में एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए पीछे से आ रही कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि घायल छह वर्षीय बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है।...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीThu, 9 Dec 2021 09:28 PM
share Share

दिल्ली के आरके पुरम में एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए पीछे से आ रही कार पर पलट गया। इस हादसे में कार सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि घायल छह वर्षीय बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बच्ची का उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद सवारों को कार से निकालने के लिए पुलिस व दमकल की टीम को कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान इलाके में लंबा जाम लग गया। फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय मनीष शर्मा परिवार के साथ नोएडा में रहते थे और जिंदल ग्रुप में बतौर लीगल एडवाइजर कार्यरत थे। मनीष का परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और लंबे समय से नोएडा में रह रहा था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मनीष पत्नी 32 वर्षीय शिप्रा जोशी और बेटी छह वर्षीय मिशिका के साथ आठ दिसंबर को अपने बड़े भाई आशीष शर्मा के परिवार से मिलने के लिए भिवाड़ी, हरियाणा गए हुए थे। रात को दोनों परिवारों ने साथ भोजन किया था। देर रात मनीष नोएडा स्थित घर जाने के लिए निकले थे। नोएडा की ओर जाते हुए आरके पुरम में हयात होटल के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी गाड़ी के ऊपर आ गिरा, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वारदात के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर आरके पुरम थाना पुलिस टीम पहुंची, जिसके बाद दमकल की टीम बुलाई गई। इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम ने गाड़ी में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया।

दो घंटे से अधिक देर तक बचाव कार्य
हादसे की जानकारी के बाद पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा भी टीम के साथ पहुंचे। मौके पर पहुंची दमकल टीम के पास जो क्रेन उपलब्ध थी, उसकी मदद से ट्रक को कार के ऊपर से नहीं हटाया जा सका। इसके बाद उपायुक्त गौरव शर्मा ने हाईड्रोलिक क्रेन की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान पुलिस टीम ने ट्रक को खाली करने का काम शुरू किया। इस दौरान हादसे के चलते पुलिस ने यातायात को रोक दिया, जिससे बचाव कार्य में परेशानी न हो। हाईड्रोलिक क्रेन आने के बाद ट्रक को उठाने का काम शुरू किया गया। ट्रक के ऊपर होते ही पुलिस टीम ने कार से मनीष और शिप्रा को बाहर निकालकर एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस बच्ची को सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गई। बच्ची घायल थी, लेकिन होश में थी। पुलिस टीम ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस पूरे बचाव कार्य में करीब दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।

मालिक ही आरोपी को लेकर थाने पहुंचा
आरोपी ट्रक चालक अरविंद कुमार यादव बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। हादसे के बाद अरविंद ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक नंबर की मदद से मालिक से संपर्क किया और उसे जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया। इधर, आरोपी चालक ने अपने मालिक को फोन कर हादसे की जानकारी दी। इसके बाद ट्रक मालिक ने अरविंद को अपने पास बुलाया और उसे लेकर खुद थाने पहुंचा। पुलिस ने अरविंद के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।   

एक अन्य कार को बचाने के चलते हुआ हादसा
आरोपी अरविंद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह ट्रक लेकर गोदाम पर जा रहा था। इसी दौरान घटनास्थल के पास पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उसे ओवरटेक किया। कार को बचाने के लिए जैसे ही उसने ब्रेक लगाए, संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर से जा टकराया। डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक पलट गया जो पीछे से आ रही कार पर गिरा। इसके चलते कार में बैठे मनीष और उसकी पत्नी शिप्रा की मौत हो गई। 

बुधवार को ही मनाई थी शादी की सालगिरह
मनीष शर्मा और शिप्रा की सात दिसंबर को शादी की सालगिरह थी। मनीष और शिप्रा ने बेटी के साथ नोएडा में ही सालगिरह मनाई थी। लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये खुशियां भी बस कुछ घंटों की मेहमान हैं। कुछ घंटे पहले तक जिस परिवार में खुशियां ही खुशियां थीं, अचानक वहां मातम पसर गया।

बड़े भाई के निमंत्रण पर गए थे भिवाड़ी
मनीष ने अपनी शादी की सालगिरह की पार्टी में भिवाड़ी निवासी बड़े भाई आशीष शर्मा के परिवार को भी आमंत्रित किया था लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके थे। इसके बाद आशीष ने मनीष को भिवाड़ी ही बुला लिया कि वे परिवार के साथ आ जाएं और दोनों परिवार साथ डिनर करेंगे। मनीष और शिप्रा बेटी के साथ बुधवार को आशीष के घर भिवाड़ी गए थे। दोपहर से लेकर शाम तक दोनों परिवारों ने साथ समय बिताया। रात को डिनर के बाद मनीष और शिप्रा बेटी के साथ नोएडा स्थित घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें