Hindi Newsएनसीआर न्यूज़home ministry sanctions cbi investigation against satyendar jain for sukesh chandrashekhar extortion case

जेल में बंद सत्येंद्र जैन को एक और झटका, गृह मंत्रालय ने दी CBI जांच की मंजूरी; महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला

Satyendar Jain CBI inquiry: तिहाड़ जेल में बंद 'आप' नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक मामले में गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है।

Devesh Mishra हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीFri, 29 March 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) को झटके पर झटका लग रहा है। कुछ दिनों पहले ईडी ने 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। वह अभी ईडी रिमांड में हैं। वहीं पार्टी के तीन बड़े नेता- मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जेल में बंद हैं। ऐसे में अब सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रहीं हैं। एक मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। 

महाठग सुकेश से जुड़ा है मामला
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 'प्रोटेक्शन मनी' के रूप में 10 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप में सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर तिहाड़ से जबरन वसूली रैकेट चलाने और हाई-प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी की मांग करने का आरोप लगाया गया है।

सीबीआई का क्या आरोप?
दरअसल, गृह मंत्रालय से इस मामले में फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश थी। सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में उपराज्यपाल को एक लेटर लिखकर आरोप लगाया था कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से एक हाई-प्रोफाइल जबरन वसूली रैकेट चला रहे हैं। सीबीआई ने बताया कि जैन ने महाठग सुकेश से बतौर प्रोटेक्शन मनी 10 करोड़ रुपए मांगी थी। वहीं सुकेश ने आरोप लगाया है कि साल 2018 से 2021 के बीच सत्येंद्र जैन ने उससे या तो खुद या अपने सहयोगियों के माध्यम से धन की उगाही की है।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया गया था। उनकी आखिरी जमानत याचिका इस साल मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। जेल के बाथरूम में गिरने के बाद 26 मई, 2023 को उन्हें अंतरिम चिकित्सा जमानत दी गई थी। जमानत अवधि के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हुआ।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें