दिल्ली की सड़कों पर फिर दौड़ेगी 'HoHo' बस, क्या है इनकी खासियत?
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अप्रत्याशित यातायात की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुरानी और दक्षिणी दिल्ली में स्थित स्मारकों तक जाने वाले दो मार्गों पर बसों के चलने की संभावना है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंद हुईं हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ (HoHo) बसों का अगले कुछ महीनों में दिल्ली में परिचालन फिर से शुरू किए जाने की संभावना है। अधिकारी इस साल के अंत में होने वाले जी-20 सम्मेलन से पहले मार्च-अप्रैल में इस बस सेवा को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेवा संचालन के तौर-तरीकों पर अभी भी काम करने की जरूरत है और उन्हें उम्मीद है कि यह काम जल्द ही पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि इसे फिर से शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा सके। अधिकारी ने कहा, 'हम अभी भी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या हम इन्हें डीटीसी के साथ साझेदारी में शुरू करें या एक निजी ऑपरेटर की सेवाएं लें जो हमारे लिए बसें चला सकते हैं। हम सेवा फिर से शुरू करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को रखने की योजना बना रहे हैं क्योंकि इससे एक सकारात्मक संदेश जाएगा।'
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में अप्रत्याशित यातायात की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुरानी और दक्षिणी दिल्ली में स्थित स्मारकों तक जाने वाले दो मार्गों पर बसों के चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्होंने ऐसी कम से कम आठ बसों को रखने की योजना बनाई थी, लेकिन अधिकतम संख्या 15 तक हो सकती है। उन्होंने कहा, 'होहो बस सेवा 2020 में कोविड के कारण बंद हो गई थी और हम इस सेवा को फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।'
HoHo बस की खासियत?
भारत के कई मेट्रो शहरों में यह खास बस सेवाएं चलती हैं। इन बसों से शहर को काफी आसानी से घूमा जा सकता है। ये बसें शहर के अलग-अलग रूट पर चलती हैं। हॉप ऑन हॉप ऑफ (HoHo) बसों से यात्री अपने मुताबिक, यात्रा की योजना बना सकते हैं। यह बस शहर के बसों से अधिक सुविधाजनक होती है।