Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Hindu Marriage Act mein badlav ki maang ko lekar Kandela Village mein hogi Khap Mahapanchayat

हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग को लेकर जींद में होगी खाप महापंचायत

हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव और दो बच्चों की सीमा तय करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में फरवरी माह के अंत में उत्तर भारत की खाप महापंचायत का आयोजन किया...

Praveen Sharma जींद | एजेंसी, Tue, 19 Nov 2019 06:37 PM
share Share

हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव और दो बच्चों की सीमा तय करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव में फरवरी माह के अंत में उत्तर भारत की खाप महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। 

महापंचायत के आयोजक एवं खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने बताया कि इस महापंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल होंगे और सांसदों व खाप प्रतिनिधियों को भी न्यौता भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि खाप पंचायतें पिछले काफी समय से हिन्दू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग कर रही हैं। उनकी मांग है कि एक गांव में या एक गौत्र में शादियों पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाए। कंडेला ने बताया कि इसके साथ ही खाप महापंचायत में देश की बढ़ती आबादी पर रोक के लिए दो बच्चों का कानून बनाने की भी मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही जीरो बजट खेती तथा बागवानी को बढ़ावा देने, पर्यावरण, जल बचाओ, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ तथा प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तंत्र को मजबूत बनाने की भी मांग की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें