मोनू मानेसर के लिए महापंचायत, जुनैद-नसीर को जिंदा जलाने के आरोपी को बताया 'हिंदू गौरव'
राजस्थान के भरतपुर से अगवा करके हरियाणा में मारकर जलाए गए जुनैद और नसीर की हत्या में अब धर्म वाली सिसायत भी तेज हो गई है। पहले जहां मृतकों के लिए पंचायत हुई तो अब आरोपी के समर्थन में लोग जुटे।
राजस्थान के भरतपुर से अगवा करके हरियाणा में मारकर जलाए गए जुनैद और नसीर की हत्या में अब धर्म वाली सिसायत भी तेज हो गई है। पहले जहां मृतकों के लिए न्याय की मांग करते हुए भरतपुर में पंचायत हुई तो अब आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में भी लोग सामने आ गए हैं। मंगलवार को मोनू के समर्थन में मानेसर के बाबा भीष्म मंदिर में 'हिंदू महापंचायत' हुई जिसमें उसे 'हिंदू गौरव' बताते हुए फंसाने की बात कही गई। बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू से बोलेरो गाड़ी में दो युवकों का अपहरण कर हत्या किए जाने के मामले में बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर को आरोपी बनाया गया है।
मानेसर गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई है। पंचायत में विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल सहीं अन्य संगठन शामिल हैं। मोनू मानेसर गोरक्षा दल का अहम सदस्य है और गोतस्करी रोकने के मामलों में मानेसर, मेवात इलाके में काफी सक्रिय रहा है। उसके बचाव में आगे आए लोगों को दावा है कि गोरक्षा की वजह से उसे फंसाया जा रहा है। पंचायत में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार निर्दोष मोनू को फंसा रही है और ऐसा करने से रोकने के लिए दबाव बनाया जाएगा।
इससे पहले सोमवार को मानेसर के युवाओं और ग्रामीणों ने शहर के अंदर पैदल मार्च निकालकर राजस्थान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई। मानेसर के युवाओं ने राजीव चौक से होते हुए लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया। मानेसर के ग्रामीणों ने लघु सचिवालय में पहुचंकर जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और हरियाणा डीजीपी के नाम दिया ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने महापंचायत भी बुलाई। उन्होंने कहा कि मोनू मानेसर इस मामले में बिल्कुल निर्दोष है। पटौदी थाने में दर्ज हत्या के प्रयास मामले में गुरुग्राम पुलिस भी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि भरतपुर के दो मुस्लिम भाइयों का पिछले दिनों कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। बाद में इनके शव हरियाणा के भिवानी में जीप में जले हुए मिले। मृतकों के परिवार ने 5 गोरक्षकों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है। एफआईआर में मोनू मानेसर का भी नाम है। हालांकि, मोनू का कहना है कि घटना की रात वह मानेसर के एक होटल में अपने साथियों के साथ मौजूद था।