सुनीता केजरीवाल से मिले हेमंत सोरेन, कल्पना ने लगाया गले; कहा- सत्य की विजय शाश्वत है
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल 90 दिनों से जेल में बंद है। ऐसे में अब हेमंत सोरेन भी जेल रिहा होने के बाद सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। 28 जून को जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन आज पहली बार दिल्ली पहुचे। सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मुलकात की। इस दौरान कल्पना सोरेन सुनीता केजरीलवाल को गले लगाती भी नजर आईं। बता दें, इससे पहले भी कल्पना सोरेन सुनीता से मुलाकात कर चुकी हैं। तब हेमंत सोरेन जेल में थे।
दिल्ली शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल 90 दिनों से जेल में बंद है। ऐसे में अब हेमंत सोरेन भी जेल रिहा होने के बाद सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे। हेमंत सोरेन की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब कल ही सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है। सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह से मुलाकात के बाज हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, आज दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री भाई अरविंद केजरीवाल जी की पत्नी श्रीमती सुनीता केजरीवाल जी और आप सांसद भाई संजय सिंह जी से मुलाकात हुई। अरविंद जी समेत उनका परिवार और पार्टी बड़ी मजबूती के साथ षड्यंत्र के खिलाफ यह लड़ाई लड़ रहा है। हमारा संघर्षी साथ और शुभकामनाएं आप सभी के साथ है। सत्य की विजय शाश्वत है! जोहार!
सोनिया गांधी से भी की थी मुलाकात
इससे पहले हेमंत सोरेन ने कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। उन्होंने सोनिया गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद संवाददाताओं से हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद यह उनकी एक शिष्टाचार भेंट थी और इस मुलाकात के दौरान आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। इस दौरान हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं।
झारखंड हाई कोर्ट ने भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में हेमंत सोरेन को गत 28 जून को जमानत दी थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभाला है।