रिकॉर्ड बारिश से एनसीआर के कई शहर जलमग्न, विधायक के घर में भरा पानी
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिन से हो रही बारिश ने अब आम से लेकर खास सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीती रात फरीदाबाद में रिकॉर्ड करीब 153 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रशासन अभी यह पता लगाने की कोशिश कर...
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिन से हो रही बारिश ने अब आम से लेकर खास सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीती रात फरीदाबाद में रिकॉर्ड करीब 153 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रशासन अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतनी अधिक बारिश कितने वर्ष बाद हुई है।
बीती रात भारी बारिश के कारण फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र की कॉलोनियों के साथ ही कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा समेत कई लोगों के घरों में पानी भर गया। इसके चलते लोग रातभर सो नहीं सके और घरों से पानी निकाले में जुटे रहे। वहीं, सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो सड़कें भी जलमग्न दिखाई दीं। इससे सड़कों पर जाम लगना शुरू हो गया। कई जगहों पर पानी अधिक होने के कारण लोगों सड़क का अंदाजा ही नहीं लगा और उनके वाहन फंस गए।
Gurugram: Severe water-logging at Delhi-Jaipur Expressway after heavy rains in the area. #Haryana pic.twitter.com/oMWTCLVema
— ANI (@ANI) August 20, 2020
नरसिंहपुर पर फिर लगने लगा जाम, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
बुधवार से लगातार हो रही बारिश में पूरे शहर में जलभराव हो चुका है और इससे वाहनों की रफ्तार धीमी है। गुरुवार तड़के से शुरू हुई बारिश लगातार हो रही है। इससे कई स्थानों पर जलभराव फिर से बढ़ गया है। दिल्ली जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर के पास जलभराव से जाम जैसी स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी कर लोगों से अनावश्यक रूप से घर से ना निकलने की अपील की है।