पानीपत पहुंची नूंह हिंसा की आंच, नकाबपोशों के हमले में कई घायल; 15 गिरफ्तार
नूंह में फैली हिंसा की आग हरियाणा के पानीपत भी पहुंच चुकी है। पानीपत में रविवार को मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लोगों के एक ग्रुप ने दो स्थानों पर कुछ दुकानों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की कुछ लोग घायल।
नूंह में फैली हिंसा की आग हरियाणा के पानीपत भी पहुंच चुकी है। पानीपत में रविवार को मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लोगों के एक ग्रुप ने दो स्थानों पर कुछ दुकानों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की और कुछ लोगों को घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने पानीपत में दो स्थानों पर एक विशेष समुदाय के सदस्यों की दुकानों को निशाना बनाया। पानीपत में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में इस सिलसिले में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की उम्र 20 से 25 साल है और वे मोटरसाइकिल से आये थे और उन्होंने नकाब पहने हुए थे।''
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि कुछ दिन पहले, कुछ अज्ञात लोगों ने पानीपत में एक दुकान में तोड़फोड़ की थी। यह दुकान नूंह में हिंसा में मारे गए एक व्यक्ति के घर के पास स्थित थी। अधिकारी ने बताया कि रविवार की हिंसा में तीन से चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि युवकों ने अचानक हमला कर दिया और भाग गए।
विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को रोकने की कोशिश को लेकर नूंह में हुई हिंसा बाद में गुरुग्राम तक फैल गई थी। हिंसा की घटनाओं में दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हुई थी।
बता दें कि 31 जुलाई को एक धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। इसके बाद कई जगहों पर हिंसा शुरू हो गई थी। इस हिंसा में अब 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के बाद प्रशासन ने हिंसा करने वालों पर ऐक्शन भी शुरू कर दिया है। नूंह से लेकर गुरुग्राम तक प्रशासन ने आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाना शुरू कर दिया है। अब तक कई आरोपियों के घरों को जमींदोज किया जा चुका है। अब इस हिंसा की आंच हरियाणा के पानीपत भी पहुंच चुकी है।