Hindi Newsएनसीआर न्यूज़HBSE 10th Result 2019: Taylor daughter vanshika gets 8th position in haryana she wants to be engineer

HBSE 10th Result 2019 : टेलर की बेटी वंशिका को राज्य में मिला 8वां स्थान, बनना चाहती है इंजीनियर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक टेलर की बेटी वंशिका ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है। वंशिका ने 500...

गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता Fri, 17 May 2019 05:01 PM
share Share

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक टेलर की बेटी वंशिका ने राज्य में आठवां स्थान हासिल किया है। वंशिका ने 500 अंकों में से 490 अंक हासिल कर गुरुग्राम जिले का नाम रोशन किया है। वंशिका ने 10वीं परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

रोजाना पांच से छह घंटे की पढ़ाई 

रिजल्ट देखने के बाद वंशिका ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। वह परीक्षा के दिनों में रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। वंशिका ने बताया कि उसके पिता पूरन कुमार पेशे से टेलर हैं, जबकि मां शालिनी एक गृहिणी है। वंशिका ने कहा कि उसे यह तो उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे। लेकिन उसने नहीं सोचा था कि वह जिला टॉपर बनेगी।

पटौदी स्थित श्री देवकी कैलाश हाई स्कूल की छात्रा वंशिका ने 11वीं में मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों संकाय की पढ़ाई करने की योजना बनाई है। वह इंजीनियर बनना चाहती है। इतना ही नहीं वंशिका 12वीं में भी अच्छे नंबर लाकर दिल्ली यूनिवसिर्टी से इंजीनियरिंग करना चाहती है। वंशिका ने हिंदी में 98, अंग्रेजी में 97, गणित में 99, संस्कृत में 97 और विज्ञान में 99 अंक हासिल किए हैं।

लड़कियां फिर निकलीं आगे

जानकारी के अनुसार, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2019 में संचालित सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 57.39 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 69.80 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 62.17 प्रतिशत लड़कियों की तुलना में 53.43 प्रतिशत ही लड़के सफलता प्राप्त कर सके हैं। इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 8.74 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है।

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, एचसीएस ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बोर्ड मुख्यालय भिवानी पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज 17 मई को सायं 04:00 बजे बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in एवं www.indiaresults.com पर देख सकते हैं तथा यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाए गए मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “Education Board Bhiwani Haryana” सर्च करते हुए डाऊनलोड किया जा सकता है। 

ये रहे हरियाणा टॉपर

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर हिमांशु, न्यूटन हाई स्कूल, झज्जर, कु. संजू, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत), ईशा देवी, शिव शिक्षा निकेतन वमावि सांघन (कैथल) एवं शालिनी, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, नरवाना (जींद) ने 497 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान - निधि, कैप्टन आर.सी. वमावि शिव नगर, हिसार, रितिका, रावमावि गाजूवाला (फतेहाबाद), तन्नू, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत) एवं दिव्या, सरस्वती हाई स्कूल, ऐलनाबाद (सिरसा) ने 496 अंक अर्जित करके हासिल किया है। उन्होंने आगे बताया कि तृतीय स्थान - एकता, सुरजभान मैमोरियल हाई स्कूल, काकरोड़ (जींद), मुस्कान, एस.एस. जैन कवमावि, सिरसा, साहिल भारद्वाज, नैशनल वमावि, किशनपुरा (पानीपत), छाया, ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर हाई स्कूल, जींद, अंशू, एवरेस्ट हाई स्कूल, बराड़ बुआना (जींद), पूजा देवी, आर्य वमावि हैबितपुर (हिसार), शुभांशु कुमार ओझा, सरस्वती वमावि असावरपुर (सोनीपत) एवं निधि, आर्यन सेंट सोफिया हाई स्कूल, भट्टू कलां (फतेहाबाद) ने 495 अंक अर्जित करके पाया है। हरियाणा सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश एक जन-आंदोलन बन गया है और बेटियों ने प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

3,64,967 छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

अध्यक्ष ने बताया कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 3,64,967 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,09,445 पास हुए एवं 17,196 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है तथा 1,38,326 परीक्षार्थी फेल रहे हैं। इस परीक्षा में 1,99,732 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,06,717 पास हुए तथा 1,65,235 छात्राओं में से 1,02,728 पास हुईं।

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी रहे आगे

डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 52.71 रहा तथा प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशतता 62.33 रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 58.59 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 54.19 रही है। उन्होंने आगे बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 69.80 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 10,328 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 7,209 पास हुए। इसके अतिरिक्त 2,383 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है तथा 523 परीक्षार्थी फेल रहे हैं।

रिजल्ट देखने के लिए किए खास इंतजाम

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, एचसीएस ने बताया कि यह परिणाम 20 मई को सायं 04:00 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने आगे बताया कि इंटरनेट व हेल्पलाइन तथा मोबाइल ऐप इत्यादि की सुविधा परीक्षार्थियों को परीक्षाफल तुरंत उपलब्ध करवाने के लिए दी जा रही है, इसमें किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेवार नहीं होगा। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ-साथ विद्यालयी परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोल नंबर के आधार पर लिया जा सकता है। 

री-चेकिंग के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

राजीव प्रसाद ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2019 के लिए स्वयंपाठी (प्राइवेट) छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 700/- रुपये सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई, 2019 से 13 जून, 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि लेट फीस 100/- रुपये के साथ पंजीकरण तिथि 14 जून, 2019 से 18 जून, 2019 रहेगी। इसी प्रकार 300/- रुपये लेट फीस सहित पंजीकरण तिथियां 19 जून, 2019 से 23 जून, 2019 तथा 1000/- रुपये लेट फीस सहित पंजीकरण तिथियां 24 जून, 2019 से 28 जून, 2019 निर्धारित की गई हैं।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें