Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana Roadways Buses back on 29 select routes from ten depots of Ambala Bhiwani Hisar Kaithal Karnal Narnaul Panchkula Rewari Rohtak and Sirsa

हरियाणा में 29 चुनिंदा रूटों पर बसें चलना शुरू, मास्क पहनना और ऑनलाइन टिकट अनिवार्य

देश में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए मार्च महीने में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद पहली बार शुक्रवार को कुछ मार्गों पर हरियाणा रोडवेज की बसों का परिचालन शुरू हुआ। अधिकारियों ने बताया कि बसों...

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Fri, 15 May 2020 03:05 PM
share Share

देश में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए मार्च महीने में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद पहली बार शुक्रवार को कुछ मार्गों पर हरियाणा रोडवेज की बसों का परिचालन शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है और एक बस में 30 से ज्यादा यात्रियों को नहीं बिठाया जा सकता है। बस सेवा चुनिंदा मार्गों पर शुक्रवार सुबह से शुरू की गई हैं। शुरुआत में बसें 10 डिपो अंबाला, भिवानी, हिसार, कैथल, करनाल, नारनौल, पंचकूला, रेवाड़ी, रोहतक और सिरसा से 29 मार्गों पर चलेंगी। राज्य में रोडवेज बसों के 23 डिपो हैं और कुल 4,000 बसे हैं।

हरियाणा रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मास्क पहनना और ऑनलाइन टिकट बुक करना अनिवार्य है। देश में 24 मार्च से लॉकडाउन से एक दिन पहले ही 23 मार्च को राज्य में बंद की घोषणा की गई थी। शुक्रवार सुबह पंचकूला डिपो से पहली बस सिरसा के लिए रवाना हुई। सिरसा की यात्रा करने वाले एक युवक ने कहा कि बसों की सेवा बहाल करके सरकार ने अच्छा कदम उठाया है।

बस टर्मिनलों पर यात्रियों की थर्मल जांच की गई। उन्हें हाथों पर सैनिटाइजर लगाने के लिए दिया गया और अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि बस में यात्रा के दौरान यात्री मास्क पहने रहें। बस टर्मिनलों को भी संक्रमण मुक्त किया गया है और गैर एसी बसों का ही परिचालन शुरू हुआ है।

सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो इसके लिए 52 सीटों वाली बसों में सिर्फ 30 यात्रियों को ही चढ़ने की मंजूरी है। हालांकि सेवा बहाल होने के पहले दिन कुछ बसों में सिर्फ 12-15 यात्री ही दिखे। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में बसों का परिचालन नहीं होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें