Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana News: Sick woman rape by giving lift in Palwal

दवा लेने जा रही बीमार महिला को लिफ्ट देकर किया रेप, विरोध करने पर पीटा, पलवल के हथीन की घटना

28 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीमार थी और उत्तर प्रदेश के कोसीकलां से दवाई लेने के लिए जा रही थी। वह इंदाना की कोठी से ऑटो में बैठी थी, लेकिन कुछ दूर जाकर ऑटो पंक्चर हो गया था।

Praveen Sharma पलवल | संवाददाता, Sun, 29 May 2022 05:11 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के पलवल में दवाई लेने जा रही महिला को बाइक पर लिफ्ट देकर दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

महिला थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि हथीन उपमंडल के एक गांव में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह बीमार थी। बीमारी के चलते वह उत्तर प्रदेश के कोसीकलां से दवाई लेने के लिए जा रही थी। वह इंदाना की कोठी से ऑटो में बैठी थी, लेकिन कुछ दूर जाकर ऑटो पंक्चर हो गया।

इसके बाद वह ऑटो से उतरकर दूसरे ऑटो का इंतजार करने लगी। उसी दौरान वहां जुबेर और इमरान बाइक लेकर पहुंच गए। जुबेर ने बाइक से उसे होडल छोड़ने की बात कही। जानकार होने के नाते वह बाइक पर बैठ गई, लेकिन होडल के नजदीक आरोपियों ने बाइक को सड़क के किनारे बनी एक कोठरी के पास रोक दिया। इसके बाद जबरन उसे कोठरी के अंदर ले जाकर इमरान ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, जुबेर ने इस कृत्य में इमरान का साथ दिया। महिला द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। जान से मारने की धमकी देकर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

छात्राओं से छेड़छाड़ करते दो युवकों को पकड़ा

फरीदाबाद। महिला पुलिस थाना सेंट्रल प्रभारी गीता की टीम ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते दो और युवकों को पकड़ लिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला थाना की टीम ने दो दिन पहले ही दो युवकों को काबू किया था, जो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। शुक्रवार को पकड़े गए दोनों युवक पलवल के रहने वाले हैं। दोनों कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के दौरान दोनों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता लगा की दोनों छात्र हैं। इसके बाद उनके परिजनों को भी बुलाया गया। युवकों ने थाना प्रभारी से माफी मांगी। समझाने के बाद उन्हें उनके परिजनों के साथ भेजा गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें