Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana minister Moolchand Sharma stucks in a highway jam blocked by waterlogging after rain

बारिश के बाद जलभराव से हाईवे पर लगे जाम में फंसे हरियाणा के मंत्री

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार को सुबह फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम में फंस गए। बारिश के कारण हाइवे पर जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके चलते हाईवे और शहर की...

Praveen Sharma फरीदाबाद | हिन्दुस्तान टीम , Fri, 6 March 2020 05:39 PM
share Share

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार को सुबह फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम में फंस गए। बारिश के कारण हाइवे पर जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बनी हुई थी। इसके चलते हाईवे और शहर की सड़कों पर भारी जाम देखा गया।

इससे परेशान मंत्री एकाएक फरीदाबाद नगर निगम मुख्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने नगर निगम आयुक्त यश गर्ग के साथ गर्मी के मद्देनजर पेयजल की व्यवस्था और पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान गौंछी जीवन नगर की महिलाओं ने मंत्री को अपनी जलजमाव की समस्या से अवगत कराया। मंत्री ने तुरंत ही मौके पर अधिकारियों को सीवर सफाई के लिए मशीन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सुधारने के लिए ईकोग्रीन के अधिकारियों से बातचीत करने के दिशानिर्देश भी दिए।

पीएनजी पाइप लाइन फटने से मची अफरा-तफरी

फरीदाबाद। पृथला औद्योगिक क्षेत्र के ततारपुर चौक के पास शुक्रवार दोपहर बाद अचानक पीएनजी की लाइन फट गई, जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने तुरंत बिजली घर बघोला से इलाके की बिजली को बंद कर दिया। इसकी तुरंत सूचना अडानी कंपनी के अधिकारी व फायर ब्रिगेड को दे दी गई।

गैस पाइप लाइन फटने की सूचना मिलते ही अदानी कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड ने पाइप लाइन से लीकेज हो रही गैस को पानी से बंद किया। करीब आधा घंटा तक गैस लीकेज अपने पूरे चरम पर रही। इसके बाद धीरे-धीरे गैस को कंट्रोल किया गया।

इस दौरान किसी प्रकार का कोई हादसा होने की सूचना नहीं है। मौके पर बिजली निगम, अडानी कंपनी के अधिकारी व फायर ब्रिगेड के अलावा तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें