Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana Govt increases dearness allowance by 12 percent

हरियाणा ने सरकारी कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ाया, जानें कितनी हुई वृद्धि

हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि गत एक जनवरी से लागू होगी। वित्त विभाग की ओर से बुधवार को एक पत्र राज्य...

चंडीगढ़। एजेंसी Wed, 29 May 2019 06:26 PM
share Share

हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि गत एक जनवरी से लागू होगी।

वित्त विभाग की ओर से बुधवार को एक पत्र राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों व उपमंडल अधिकारियों तथा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ के रजिस्ट्रार को जारी किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पत्र के तहत राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की इस किस्त का जून के वेतन के साथ भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा, बढ़ाए गए महंगाई भत्ते का बकाया अगस्त में देय होगा।

पेंशन बढ़कर हुई 12 प्रतिशत

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने पेंशनर्स तथा पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन में दिए जाने वाली महंगाई भत्ते की दर को भी एक जनवरी से 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

वित्त विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में राज्य के सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों व पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंड़ीगढ़ के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें