हरियाणा चुनाव 2019 : शहर में BJP, गांवों में अन्य प्रत्याशी रहे मजबूत
गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा सभी सीटों पर गांवों में दूसरे दलों के उम्मीदवार मजबूत रहे तो शहरी क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाकर रखी। कई बार भाजपा के उम्मीदवारों का अंतर कम हुआ,...
गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभा सभी सीटों पर गांवों में दूसरे दलों के उम्मीदवार मजबूत रहे तो शहरी क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाकर रखी। कई बार भाजपा के उम्मीदवारों का अंतर कम हुआ, लेकिन शहरी बूथ खुलने पर भाजपा फिर से बढ़त बनाने में कामयाब हो जाती।
दिलचस्प मुकाबला सोहना विधानसभा क्षेत्र में रहा। यहां भाजपा के संजय सिंह को जेजेपी उम्मीदवार रोहताश खटाना ने कड़ी टक्कर दी। ग्रामीण बूथों की गिनती के दौरान सातवें राउंड तक रोहताश आगे रहे। इसी तरह बादहशापुर विधानसभा क्षेत्र में राकेश दौलताबाद ने ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी बढ़त बनाई थी, जब शहरी बूथ खुले तो उनका भी जीत का अंतर कम हो गया।
शहरी में क्षेत्र में जहां भाजपा के मनीष यादव को 4500 वोट मिल रहे थे तो वहां पर राकेश दौलताबाद 2500 से 3000 हजार के आंकड़े पर रहे। भाजपा के मनीष ने कई बार राकेश के करीब पहुंचने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण बूथों पर बनाई बढ़त को वह छलांग नहीं पाए। लिहाजा उन्हें 12453 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम सीट पर सुधीर सिंगला हर बूथ पर आगे रहे, लेकिन निर्दलीय और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में उन्हें कड़ी टक्कर दी।