Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Haryana: 3 civil engineers died due to drowning in Jhajjar canal 2 bodies recovered

हरियाणा : झज्जर नहर में डूबने से 3 सिविल इंजीनियरों की मौत, 2 शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

हरियाणा के झज्जर में बुधवार को नहर में डूबने से 3 सिविल इंजीनियरों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं,...

Praveen Sharma झज्जर। लाइव हिन्दुस्तान टीम, Wed, 20 May 2020 04:24 PM
share Share

हरियाणा के झज्जर में बुधवार को नहर में डूबने से 3 सिविल इंजीनियरों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 2 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि तीसरे व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

मृतक इंजीनियरों की पहचान के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। साथ ही हादसे के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश के साथ घटना की जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि नहर में पानी अधिक होने के कारण तीसरे इंजीनियर का शव बहकर कहीं दूर चला गया है।

पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ नहर के आसपास जमा हो गई है।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें