Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Harnandipuram township will be built on 541 hectares land near Rajnagar Extension in Ghaziabad What will be special in GDA new plan

Ghaziabad Harnandipuram : गाजियाबाद में 541 हेक्टेयर में बसेगा हरनंदीपुरम नाम का 'नया शहर', GDA की नई योजना में क्या-क्या होगा खास

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड और पाइप लाइन मार्ग के बीच 541 हेक्टेयर में हरनंदीपुरम नाम की टाउनशिप विकसित की जाएगी।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Tue, 6 Aug 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में राजनगर एक्सटेंशन की आउटर रिंग रोड और पाइप लाइन मार्ग के बीच 541 हेक्टेयर में हरनंदीपुरम नाम की टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसमें छोटे-बड़े सभी तरह के आवासीय, व्यावसायिक भूखंड होंगे। साथ ही हरियाली के साथ स्कूल, अस्पताल, मॉल, आईटी पार्क आदि भी बनेंगे।

जीडीए बोर्ड अध्यक्ष और मेरठ मंडलायुक्त सेलवा कुमारी जे. की अध्यक्षता में सोमवार को मेरठ मंडलायुक्त के कार्यालय सभागार में जीडीए की 165वीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें 26 प्रस्तावों पर मुहर लग गई। बैठक में नई टाउनशिप विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। 17 वर्ष पहले प्राधिकरण ने मधुबन बापूधाम योजना लांच की थी, इसके बाद अब यह टाउनशिप लाई जा रही है।

हिंडन नदी को प्रमुखता देने के लिए इस टाउनशिप का नाम हरनंदीपुरम रखा गया है। 541 हेक्टेयर में विकसित की जाने वाली टाउनशिप राजनगर एक्सटेंशन की 45 मीटर आउटर रिंग रोड और पाइपलाइन मार्ग के बीच में बसाई जाएगी। आरआरटीएस दुहाई स्टेशन से केवल तीन किलोमीटर दूरी होगी। इसमें छोटे-बड़े सभी तरह के आवासीय, व्यावसायिक भूखंड होंगे। साथ ही स्कूल, अस्पताल, मॉल, आईटी पार्क आदि भी बनेंगे। यह टाउनशिप आठ गांवों की जमीन पर विकसित करने की योजना है। इन सभी गांवों की अधिकांश जमीन कृषि योग्य और मनोरंजन की श्रेणी में शामिल है। बोर्ड बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव राकेश कुमार सिंह, सीएटीपी अजय कुमार सिंह, गुंजा सिंह, बोर्ड सदस्य पवन गोयल आदि मौजूद रहे।

एक साल तक फ्लैट की नहीं बढ़ेगी कीमत : मधुबन बापूधाम समेत पांच योजनाओं में जीडीए के बिना बिके फ्लैट की कीमत इस साल नहीं बढ़ेगी। इसकी कीमत फ्रीज करने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। अब 1,748 फ्लैट पूर्व की कीमत के हिसाब से ही खरीदार खरीद सकेंगे।

इन गांवों की जमीन का होगा इस्तेमाल

गांव मथुरापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर, शमशेर, चंपत नगर, भनैड़ा खुर्द, शाहपुर मोरटा, मोरटा भोवापुर की कुल क्षेत्रफल 541.65 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप बसाने का प्रस्ताव है। टाउनशिप के उत्तर दिशा में पाइप लाइन रोड, पूर्व में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड, पश्चिम में हिंडन नदी क्षेत्र और दक्षिण में ग्राम-मोरटी से एनपीआर रोड की ओर जाने वाली 45 मीटर आउटर रिंग रोड के बीच में बसाई जाएगी।

सर्वे के शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा

गाजियाबाद से गुरुग्राम, दिल्ली, मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा आदि क्षेत्रों के लिए बेहतर यातायात व्यवस्था है। इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने टाउनशिप बनाने की योजना बनाई। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब सर्वे कराया होगा। इसके बाद शासन को भेजा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

इंदिरापुरम के हस्तांतरण की रिपोर्ट 15 दिन में देनी होगी

इंदिरापुरम योजना सितंबर तक नगर निगम को हस्तांतरण हो सकता है। जीडीए बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को शामिल किया गया, जिस पर मंडलायुक्त ने सैद्धांतिक स्वीकृति देते हुए नगर निगम और जीडीओ को संयुक्त रिपोर्ट तैयार कर 15 दिन के भीतर देने को कहा है। निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों ने कई बार यह मामला उठाया था।

ये प्रस्ताव भी स्वीकृत हुए

●जीडीए के दो हजार वर्ग मीटर या उससे बड़े भूखंडों को खरीदने का सभी को मौका मिलेगा। इसके लिए प्राधिकरण अपने नियम और शर्तों में बदलाव करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में पास कर दिया है।

●नई टाउनशिप और आईटी सिटी, लॉजिस्टिक पार्क, एजुकेशन सिटी, मेडिसिटी, एरोसिटी आदि को विकसित और क्रियान्वित किए जाने के लिए सलाहकार फर्म रखने का प्रस्ताव पास हो गया है।

●कोयल एन्क्लेव आवासीय योजना के जीएच नौ, दस, 11 व 12 पर वन व टू बीएचके भवनों को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा लगभग एक हजार फ्लैट्स लेने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बोर्ड बैठक ने मंजूरी दे दी है।

●जीडीए में उत्तर प्रदेश सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड से प्राप्त 14 भूतपूर्व सैनिक, 34 होमगार्ड्स व 20 पीआरडी सुरक्षकर्मियों की नियुक्ति को स्वीकृति मिल गई।

●मधुबन-बापूधाम के किसानों को रियायती दरों पर ई ब्लाक, एफ ब्लाक के सामुदायिक केन्द्र किराये पर देने का प्रस्ताव पास हो गया है।

● अब शमन शुल्क किस्तों में जमा कर सकेंगे। जीडीए उपाध्यक्ष इसका निर्णय लेंगे। इस प्रस्ताव को भी बोर्ड ने पास कर दिया है।

●सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन आदि के भुगतान का प्रस्ताव भी पास हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें