Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Hapur Road will be developed as a heritage road in Ghaziabad know its specialty

हेरिटेज सड़क के रूप में विकसित होगा गाजियाबाद का हापुड़ रोड, जानिए क्या है इसकी खासियत

जीटी रोड पर ठाकुरद्वारा मोड़ से हापुड़ रोड़ शुरू होती है। यह सड़क पुराना बस अड्डा और जिला मुख्यालय के सामने से होती हुई हापुड़ चुंगी तक पहुंचती है। यहां से यह सड़क डासना फ्लाईओवर पर समाप्त होती है।

Praveen Sharma गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, Sun, 19 Nov 2023 09:06 AM
share Share

गाजियाबाद शहर के बीच से गुजरने वाले हापुड़ रोड को हेरिटेज सड़क के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। यह शहर की एक मात्र सड़क है, जिस पर सबसे ज्यादा कॉलोनियों के रास्तों आकर मिलते हैं।

जीटी रोड पर ठाकुरद्वारा मोड़ से हापुड़ रोड़ शुरू होती है। यह सड़क पुराना बस अड्डा और जिला मुख्यालय के सामने से होती हुई हापुड़ चुंगी तक पहुंचती है। यहां से यह सड़क डासना फ्लाईओवर पर समाप्त होती है। हापुड़ चुंगी से डासना फ्लाईओवर तक इस सड़क किनारे कई कॉलोनियों के कट हैं और कई प्रमुख गांव भी हैं। इन सभी कॉलोनियों और गांवों की निकासी इस रोड पर है। इस कारण हर 100 मीटर की दूरी पर दाईं और बाईं ओर सड़क पर कट बना है। शहर की यह एक मात्र ऐसी सड़क है, जिस पर इतनी कॉलोनियों व गांवों के रास्ते खुलते हैं।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इस सड़क को हेरिटेज सड़क के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने उस सड़क को विकसित करने के लिए पीडब्ल्यूडी को जिम्मेदारी सौंपी है। पीडब्ल्यूडी इसकी डीपीआर तैयार करेगी। उसके बाद इसमें आने वाले खर्च को किस मद से लिया जाएगा, यह तय होगा।

आठ किलोमीटर लंबी है सड़क

ठाकुरद्वारा से डासना फ्लाईओवर तक यह सड़क करीब आठ किलोमीटर लंबी है। इस पर नवयुग मार्केट, चौपला बाजार, पुराना बस अड्डा, नया गाजियाबाद, आरडीसी, हापुड़ चुंगी, कविनगर, शास्त्रीनगर, महेंद्रा एंक्लेव, चिरंजीव विहार, अवंतिका, अवितंका एक्सटेंशन, इंदरगढ़ी, प्राणगढ़ी, आकाश नगर, कमला नेहरूनगर, पुलिस लाइन, रजापुर, रहीसपुर, हरसांव, सदरपुर गांव, मैनापुर, गोविंदपुराम, मधुबन बापूधाम के लिए सड़क जाती है।

ये होगी खासियत

सड़क पर जिस कॉलोनी या गांव के लिए रास्ता मिलता है, उसका कट खोलकर वहां रेड लाइट सिंग्नल बनाया जाएगा। इसके कारण इस सड़क पर कोई भी वाहन तेज गति से नहीं चले सकेगा। वाहनों की गति भी तय होगी। हर रेडलाइट पर जेब्रा क्रॉसिंग भी होगी। गांव या कॉलोनी के लिए ग्लोसाइन बोर्ड लगेंगे। जो रात में भी चमकेंगे। सड़क के दोनों ओर की ग्रीन बेल्ट पूरी तरह से हरी भरी होगी और किसी सड़क के दोनों ओर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं होगा। फुटओवर ब्रिज पर लिफ्ट या एस्कलेटर की व्यवस्था होगी।

-राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी/ जीडीए उपाध्यक्ष, ''शहर की यह एक मात्र सड़क है, जिस पर इतनी बड़ी संख्या में गांव और कॉलोनियों का रास्ता मिलता है। इसलिए इस सड़क को हेरिटेज सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें