Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram teenager kill burn 9 year old girl body with camphor lost 20k in online game police

20 मिनट में 9 साल की बच्ची का कत्ल, कपूर से जलाया शव; गुरुग्राम के हैवान किशोर ने किए कई खुलासे

गुरुग्राम में 16 साल के लड़के ने 9 साल की लड़की को गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद शव को कपूर से जला दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान किशोर ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में 20 हजार रुपए हार गया था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामThu, 4 July 2024 02:05 PM
share Share

गुरुग्राम में 16 वर्षीय किशोर ऑनलाइन गेम में रुपये हार गया था। वह रुपये अपने दोस्त से लेकर उसने कर्जा उतारा था। बीते कुछ दिनों से किशोर का दोस्त रुपये वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। ऐसे में किशोर ने दोस्त का कर्जा उतारने के लिए चोरी की योजना तैयार की। सोमवार को पड़ोस से महिला के घर आने के बाद वह सोसाइटी के टावर आठ में उनके फ्लैट में गया। वहां पर नौ वर्षीय बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी।

20 मिनट में हत्या करके जलाया शव

हत्या करने के बाद कपड़े में कपूर डालकर आग लगा दी, ताकि वह पकड़ा नहीं जा सके। उसके बाद वह घर से जेवरात चोरी कर रहा था, लेकिन बच्ची की मां के घर पहुंचने से उसका पूरे प्लान पर पानी फिर गया और वह मौके पर ही पकड़ लिया गया। किशोर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है। वह अपनी मां का मोबाइल का इस्तेमाल करता है और उसी पर ही गेम खेलता था, जिसमें वह 20 हजार रुपये हार गया था। जांच में सामने आया है कि किशोर ने 20 मिनट में ही बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद बच्ची के शव को आग भी लगा दी।

फोन न उठाने पर महिला जल्दी घर पहुंची

बच्ची की मां सोसाइटी में बच्चे को खिलाने के लिए किशोर के घर पर गई थी। तभी किशोर अपने फ्लैट से निकल कर वह बच्ची के घर पर आया था। वहां पर आते ही बच्ची की हत्या कर शव को जला दिया। तभी घर से महिला ने दूध वाले के आने के बारे में बताने के लिए फोन किया, लेकिन बच्ची ने फोन नहीं उठाया। इस पर महिला जल्द घर पर पहुंची, तो वह पूरे घटनाक्रम को देखकर दंग रह गई।

उद्योग विहार के एसीपी नवीन शर्मा ने कहा, 'किशोर से दो दिन पूछताछ की गई है और शाम को उसे बाल सुधार गृह फरीदाबाद में भेज दिया जाता है। गुरुवार दोपहर को किशोर न्याय बोर्ड में पेश कर दोबारा से पूछताछ के लिए समय मांगा जाएगा। किशोर बार-बार बयान भी बदल रहा है, ऐसे में हर बात का सत्यापन भी किया जा रहा हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें