Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram: Police stopped protesting farmers from going to Delhi heavy traffic jam on Delhi-Jaipur highway

गुरुग्राम : पुलिस ने किसानों को दिल्ली कूच से रोका, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा भारी जाम

नए कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के शाहजहांपुर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की, लेकिन जब हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोका तो...

Praveen Sharma रेवाड़ी गुरुग्राम। कार्यालय संवाददाता , Fri, 25 Dec 2020 05:09 PM
share Share
Follow Us on

नए कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के शाहजहांपुर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। शुक्रवार को किसानों ने दिल्ली कूच की कोशिश की, लेकिन जब हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोका तो किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम से बॉर्डर पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अब किसान हाईवे पर पूरी तरह से कब्जा कर बैठ गए हैं।

राजस्थान बॉर्डर पर जाम से वाहनों को किया डायवर्ट 

वाहन चालकों को जाम की समस्या से बचाने के लिए पुलिस ने गुरुग्राम में दिल्ली से जयपुर जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों को कापड़ीपास और बिलासपुर चौक से डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने चार बजे ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी है। राहगीरों से जयपुर जाने के लिए दूसरे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। ऐसे में लोगों को रेवाड़ी और जयपुर जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। दिल्ली-जयपुर हाईवे रोके जाने के बाद वाहनों का जाम कापड़ीवास तक पहुंच गया है। ट्रैफिक पुलिस स्थिति सुधारने के लिए मौके पर मौजूद है वाहनों को डायवर्ट करवाया जा रहा है।

गौरतलब है कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान पिछले काफी दिनों से डेरा जमाए हुए हैं और कृषि कानून को वापस लेने की मांग रहे हैं। शुक्रवार से आंदोलन को आगे बढ़ाने का किसानों ने दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था, लेकिन जैसे ही हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोका तो उन्होंने हाइवे को जाम कर दिया। किसान हाईवे के दोनों तरफ फैल गए और अपना डेरा जमा दिया है। इससे हाईवे पर दिल्ली की ओर वाली साइड लंबा जाम लग गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें