Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram police arrest who killed 18 year old two months ago from up aligarh

भतीजे से मिलाने के बहाने ले गया, गला घोंटकर युवती को मार डाला; दो महीने बाद अरेस्ट हुआ हत्यारा

गुरुग्राम पुलिस ने 18 साल की युवती की हत्या करने वाले 26 साल के युवक को यूपी के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। उसने दो महीने पहले भतीजे से मिलाने ले जाने के बहाने युवती को मार डाला था।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSat, 13 July 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम के बंधवाड़ी में एक महिला का शव मिलने के दो महीने बाद, पुलिस ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। 18 साल की टीनेजर लड़की की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है जो 27 अप्रैल को ट्यूशन गई थी लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटी। पुलिस के अनुसार, उन्हें एक मई को बंधवारी गांव के पास खाली जमीन की झाड़ियों में महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान सूरत नगर निवासी रिमझिम के तौर पर हुई थी।

पुलिस के अनुसार, उन्हें 1 मई को बंधवाड़ी गांव के पास खाली पड़ी जमीन की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला, जिसकी पहचान सूरत नगर निवासी रिमझिम के रूप में हुई। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया, 'आरोपी संतोष जो वर्तमान में शिवाजी नगर में रहता है, वह मृतका को बंधवाड़ी वन क्षेत्र ले गया। रिमझिम और उसके भतीजे रिलेशनशिप में थे। उसने युवती पर ईंट से वार किया और उसके दुपट्टे से उसका गला घोंटकर मार दिया।'

पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि जब रिमझिम के परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने संतोष से मुलाकात की और उससे इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। पुलिस ने बताया, 'संतोष ने लड़की को समझाने के बहाने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया और अपने भतीजे से उसकी शादी का वादा किया। 27 अप्रैल को रिमझिम ट्यूशन के लिए घर से निकली लेकिन संतोष से मिलने चली गई। उसने उसे दो दिन अपने घर पर रखा और फिर उसे यह कहकर वृंदावन ले गया कि उसका भतीजा वहां आएगा। रिमझिम को एहसास हुआ कि उसे गुमराह किया जा रहा है और उसने संतोष के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी।'

जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि संतोष फिर उसे बांधवाड़ी ले गया और दावा किया कि उसका भतीजा वहां एक फार्महाउस पर है। 1 मई को सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवकी को मृत पाया, उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। शव को पहचान और आगे की कार्यवाही के लिए गुरुग्राम की मोर्चरी भेज दिया गया। बंधवाड़ी के ग्राम प्रधान की शिकायत के आधार पर डीएलएफ फेज-1 थाने में हत्या की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बाद में पुलिस को पता चला कि यह मामला राजेंद्र पार्क थाने में दर्ज गुमशुदगी के मामले से जुड़ा है।

पुलिस ने लापता लड़की के परिवार से संपर्क किया, जिन्होंने राजेंद्र पार्क इलाके से लापता हुई रिमझिम के तौर पर शव की पहचान की। इसपर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। दो महीने बाद आरोपी को यूपी के अलीगढ़ से पकड़ा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें