Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram doctor beaten for sanitising hand after checking patient

गुरुग्राम के डॉक्टर को मरीज की जांच के बाद हाथ सैनिटाइज करना पड़ा महंगा, दो लोगों ने क्लीनिक में ही पीटा

गुरुग्राम में एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की उसके क्लीनिक के अंदर घुसकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

Praveen Sharma गुरुग्राम। देबाशीष कर्मकार (हिन्दुस्तान टाइम्स डॉट काम), Fri, 26 Jan 2024 12:47 PM
share Share

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-82ए में एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की उसके क्लीनिक के अंदर घुसकर कथित तौर पर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 39 वर्षीय पीड़ित डॉक्टर पीयूष यादव ने आरोप लगाया गया कि मंगलवार को एक मरीज उनके क्लीनिक पर आया था। उसने कंधे में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी शारीरिक जांच की। हालांकि, जब मरीज ने चेकअप के बाद डॉक्टर को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते देखा तो वह नाराज हो गया।

इसके बाद उस मरीज ने डॉक्टर यादव के साथ झगड़ा करना और अपशब्द कहना शुरू कर दिया और उसके साथ आए अन्य व्यक्ति ने भी उन्हें कई थप्पड़ मारे। इस मामले में डॉक्टर यादव की शिकायत पर बुधवार रात खेड़की दौला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

डॉक्टर पीयूष यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके क्लीनिक के ठीक ऊपर एक जिम है। उन्होंने कई बार जिम मालिक के खिलाफ तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की कमर्शियल कॉम्प्लेक्स प्रबंधन से शिकायत की है। यादव ने कहा कि हो सकता है कि जिम मालिक ने ही उन दोनों संदिग्धों को मुझे सबक सिखाने के लिए भेजा हो।

पुलिस द्वारा इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया  गया  है। खेड़की दौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें