Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram crime woman held hostage and gang rape for several days

Gurugram Crime : 'कई दिनों तक बंधक बना गैंगरेप करते रहे', महिला ने सुनाई हैवानियत की कहानी; नौकरी मांगने आई थी

Gurugram Crime : महिला ने कहा, 'जब मैंने विरोध किया तो आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मुझे कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और बार-बार मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया।'

Nishant Nandan भाषा, गुरुग्रामTue, 13 Feb 2024 06:42 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने उत्तरी बंगाल की एक महिला से नौकरी दिलाने के बहाने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेक्टर 29 पुलिस थाने में सभी चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़िता मूल रूप से उत्तरी बंगाल के दार्जिलिंग की रहनेवाली है। वह शादीशुदा है और तीन महीने पहले गुरुग्राम आई थी।

महिला ने कहा कि वह गुरुग्राम में नौकरी की तलाश में थी। तभी उसका संपर्क पश्चिम बंगाल के मूल निवासी जेफ्रिन खाल्को उर्फ ​​अरुण कुमार से हुआ। उन्होंने कहा कि कहा कि वे रोजाना एक-दूसरे से बात करने लगे। अरुण ने बातचीत होने के कुछ दिनों बाद यानी पिछले साल 10 नवंबर को चक्करपुर गांव में अपने किराए के घर पर मिलने के लिए बुलाया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, 'जब मैं अरुण के कमरे पर पहुंची तो उसने मुझे कमरे में बंधक बना लिया और अपने साथियों इशूराज, सुमेर तथा अहमराज के साथ मिलकर मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। जब मैंने विरोध किया तो आरोपियों ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने मुझे कई दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर रखा और बार-बार मेरे साथ सामूहिक बलात्कार किया। आखिरकार मैं उनके चंगुल से बचकर भाग निकली।' उन्होंने कहा, 'मेरे संपर्क में करीब 15 दिन पहले एक अन्य युवक संपर्क में आया जिसने मुझे नौकरी दिला दी। इसके बाद मैंने उस युवक को अपनी आपबीती सुनाई। वह मुझे रविवार रात पुलिस थाने ले गया।'  

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद रविवार रात सेक्टर 29 पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376-डी (सामूहिक बलात्कार) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। उसने बताया कि चारों आरोपियों को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। सेक्टर 29 पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ऋषिकांत ने कहा, 'हमने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।'
 

  
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें