Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram crime news police arrests 9 for supplying fake sim cards to cyber crooks

साइबर जालसाजों को सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में नौ दबोचे, 37 लाख की ठगी

गुरुग्राम पुलिस ने मंगलवार को बताया कि साइबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से कुल 54 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामTue, 21 May 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on

साइबर पुलिस ने इस माह अब तक कार्रवाई करते हुए नौ जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने ठगी करने के लिए जालसाजों को फर्जी तरीके से सिम कार्ड मुहैया करवाए थे। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने जालसाजों से 54 सिमकार्ड बरामद किए गए। इसके अलावा जालसाजों की गुरुग्राम में दर्ज नौ मामलों में संलिप्ता भी मिली, जिनमें जालसाजों ने 37 लाख 13 हजार रुपए की लोगों से ठगी को अंजाम दिया।

एसीपी साइबर प्रियांशु दिवान ने बताया कि मामलों की जांच करते हुए आरोपी कनू भाई निवासी दीपारा दरवाजा विश नगर, मेहसाना गुजरात,धर्मेश यादव निवासी सोनीवाद खर्च जिला सूरत गुजरात,रजनीश निवासी हरपर गोसाई जिला गोपालगंज बिहार, निमेश कुमार निवासी गांव असोधा मेहसाणा गुजरात,आनंद यादव निवासी गांव संभलपुर जिला भरतपुर उत्तर-प्रदेश, गौरव निवासी फिरोज गांधी कॉलोनी गुरुग्राम, तरुण निवासी जवालापुरी पश्चिम विहार, दिल्ली, राजेंद्र निवासी अंबेडकर नगर, दिल्ली अरुण कुमार निवासी कैलाश नगर, पलवल को गिरफ्तार किया गया है।

एसीपी ने बताया कि जांच व डाटा के अवलोकन के बाद आरोपियों की संलिप्ता ठगी के नौ मामलों में सामने आई। इन 09 अभियोगों में साईबर ठगों द्वारा लोगों से लगभग 37 लाख 13 हजार रुपयों की ठगी की गई थी। दो मामले साइबर थाना पूर्व,चार मामले साइबर अपराध पश्चिम और तीन मामले साइबर दक्षिण (गुरुग्राम) में अंकित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें