Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram crime news gurugram police busts prostitution running through whatsapp

व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था सेक्स का कारोबार, गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़

गुरुग्राम पुलिस ने शनिवार को व्हाट्सएप के जरिए चलाए जा रहे एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को रैकेट में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSat, 4 May 2024 09:59 PM
share Share

गुरुग्राम पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए चलाए जा रहे एक वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया है। वेश्यावृत्ति में शामिल एक दलाल को भी मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपी दलाल को शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया जब वह एक नकली ग्राहक के साथ सौदा तय करने के बाद कार में दो महिलाओं के साथ एक होटल के बाहर पहुंचा था। पुलिस ने न्यू कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रैकेट व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था।

पुलिस को आरोपी के मोबाइल फोन में कई महिलाओं की तस्वीरें और मोबाइल नंबर मिले। पुलिस के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली कि बाबुल शेख और उसके साथी अनुप द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से वेश्यावृत्ति का कारोबार चलाया जा रहा है। जब एक पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर दलाल से संपर्क किया तो उसने उसे कई महिलाओं की तस्वीरें दीं और उनकी फीस भी बताई।

इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिसकर्मी ने ग्राहक बनकर शुक्रवार की रात दलाल को फोन किया। 8,000 रुपये में सौदा तय होने के बाद, उसने उसे ओल्ड रेलवे रोड पर स्थित एक होटल में पहुंचने के लिए कहा, जहां एक और पुलिस टीम तैनात थी। दलाल बाबुल शेख मारुति अर्टिगा कार में दो महिलाओं को होटल में लाया। उसने फर्जी ग्राहक से शुल्क स्वीकार किया और पुलिस ने आरोपी को होटल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने दलाल के पास से वह रकम भी बरामद कर ली जो फर्जी ग्राहक ने दी थी। शुक्रवार को न्यू कॉलोनी थाने में अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि उसने कार मालिक अनुप के साथ मिलकर देह व्यापार चलाया था। अनुप को भी इस धंधे में हिस्सा मिलता था। अधिकारी ने कहा हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं और दूसरे आरोपी अनूप को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें