Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram crime news expressed objection on paying less money miscreants demolished tea shop

गुरुग्राम में सरेआम गुंडागर्दी, नौ रुपये कम देने पर जताया ऐतराज तो तोड़ दी चाय की दुकान- VIDEO

गुरुग्राम में एक चाय दुकानदार को तीन युवकों की तरफ से नौ रुपये कम देने पर ऐतराज जताना महंगा पड़ गया। इन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, गुरुग्रामThu, 7 March 2024 12:05 AM
share Share

ओल्ड दिल्ली रोड पर मारुति कंपनी के सामने एक चाय की दुकान पर काम कर रहे युवक को तीन युवकों की तरफ से नौ रुपये कम देने पर ऐतराज जताना महंगा पड़ गया। इन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खानपुर के साहिल तिवारी ने बताया कि वह दो महीने से इस चाय की दुकान पर काम करता है। आरोप है कि बीते दो मार्च को तीन युवक उसकी दुकान पर आए थे। तीन चाय की एवज में साहिल ने इन युवकों से 45 रुपये की मांग की। इन युवकों ने साहिल से कहा कि 12 रुपये प्रति कप वाली चाय मांगी थी। साहिल के ऐतराज के बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई। 

आरोप है कि उस समय तो यह युवक 45 रुपये देकर चले गए, लेकिन आधे घंटे के बाद अपने साथियों के साथ वापस लौट आए। इसके बाद उन्होंने इस दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। साहिल ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट भी की गई है। थाना पालम विहार में इस सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम में सरेआम गुंडागर्दी का यह कोई पहला केस नहीं है। हाल ही में सोहना में बीच बाजार 2 अज्ञात बदमाशों ने एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में घुसकर दुकान मालिक और दुकान में काम करने वाले कर्मचारी को पीटा था। बदमाश ने दुकान में रखे स्टूलों से पीड़ितों पर हमला किया था। बदमाश दुकानदार की सोने की चेन भी लेकर फरार हो गए थे। पीड़ित ने व्यापार मंडल संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें