Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram crime news boy arrested for strangling and burning 9 year old girl in gurugram

गुरुग्राम में हैवानियत, 16 साल के लड़के ने बच्ची की हत्या कर फ्लैट में ही जलाई लाश, क्या वजह?

गुरुग्राम के सेक्टर-107 स्थित सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी के फ्लैट में एक 16 साल के लड़के ने नौ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट में ही बच्ची के शव को आग लगा दी।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, गुरुग्रामMon, 1 July 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 107 में एक 16 वर्षीय लड़के ने पड़ोस में रहने वाली नौ साल की बच्ची की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। यही नहीं आरोपी किशोर ने सबूत मिटाने के लिए बच्ची की लाश को फ्लैट में ही जलाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची के घर से गहने चोरी करने की कोशिश की। इसी दौरान उसे बच्ची ने देख लिया था। आरोपी ने पोल खुल जाने के डर से बच्ची की उसी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी सुबह करीब 10 बजे पीड़िता के घर उसका होमवर्क करने आया था। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुबह करीब 10 बजे पीड़िता के घर उसका होमवर्क करने आया था। इस दौरान बच्ची की मां और उसका भाई अपने पड़ोसी के घर गए हुए थे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करण गोयल ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी का कहना है कि बच्ची ने उसे चोरी करते हुए देख लिया था। उसकी पोल ना खुल जाए इसके डर से उसने बच्ची की हत्या कर दी। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट के पूजा वाले कमरे में लाश के ऊपर कपड़े और मंदिर से कपूर डालकर आग लगा दी। 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करण गोयल ने वारदात की जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले कि आरोपी बच्ची की लाश को ठिकाने लगा पाता और मौके से भाग पाता, लड़की की मां पहुंच गई और उसे पड़ोसियों की मदद से रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पुलिस को सुबह करीब 10.45 बजे कंट्रोल रूम पर कॉल आई। धनकोट और राजेंद्र पार्क थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पीड़िता की मां और पड़ोसियों ने किशोर को पकड़ लिया था। मां ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने बेटे के साथ पड़ोसी के अपार्टमेंट से घर लौटी तो लोहे की ग्रिल का दरवाजा बंद था जबकि लकड़ी का दरवाजा खुला था। 

डीसीपी ने बताया कि मां ने घर में सोसाइटी के ही एक लड़के को देखा। यह लड़का उसके घर अक्सर आता-जाता था। आवाज लगाने पर जब लड़के ने गेट नहीं खोला तो मां ने पड़ोसियों को पुकारा। इसके बाद पड़ोसी भी मौके पर जमा हो गए। सभी ने मिलकर मंदिर के कमरे को तोड़ दिया और अपार्टमेंट में दाखिल हुए। मां ने कमरे से आग निकलती देखी। वह पड़ोसियों की मदद से बेडरूम में दाखिल हुई। उसने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा तो चौंक गई। उसकी डेड बॉडी में आग लगी हुई थी। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां ने देखा कि बच्ची के शरीर पर कपड़े थे जिन्हें माचिस से जलाया गया था। इस वारदात को लेकर राजेंद्र पार्क थाने में नए कानून के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया। बच्ची की डेड बॉडी का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपी नाबालिग है इसलिए उसको किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरीज से प्रभावित होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। वह पुलिस को कई अलग-अलग कहानियां बनाकर गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें