Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida road accident girl gone in coma recovers after 23 days in hospital

रोड एक्सीडेंट के बाद कोमा में गई स्वीटी ने जीती जिंदगी की जंग, 40 लाख जुटाकर हुआ इलाज

ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटना का शिकार हुई बी-टेक छात्र स्वीटी कोमा में जाने के 23 दिन बाद कल अपने घर वापस लौटी। स्वीटी का इलाज 40 लाख रुपया चंदा जुटाकर किया गया है।

Abhishek Mishra हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 24 Jan 2023 10:07 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा में हादसे का शिकार हुई इंजीनियरिंग की छात्रा स्वीटी जिंदगी की जंग जीतकर सोमवार को अस्पताल से घर लौट आईं। हालांकि, उसका अभी लंबा इलाज चलेगा। दोनों पैरों में छह जगह फ्रैक्चर होने के कारण डॉक्टरों ने चलने से मना किया है। स्वीटी नॉलेज पार्क के कॉलेज से बीटेक अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। 31 दिसंबर की रात वह तीन साथियों के साथ अपने कमरे पर लौट रही थी। सेक्टर अल्फा दो बस स्टॉप के समीप तेज रफ्तार कार चालक ने इन्हें टक्कर मार दी और भाग गया। हालांकि, 15 दिन बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कार सवार दंपत्ति ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

सिर में गंभीर चोट होने की वजह से स्वीटी कोमा में चली गई, जबकि बाकी तीनों छात्र-छात्राओं को कम चोट आई। डॉक्टरों ने स्वीटी के इलाज में मोटा खर्चा बताया। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उसके साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं आगे आए और मदद के लिए मुहिम शुरू की।

40 लाख का जुटाया चंदा

छात्रों की मुहिम से स्वीटी का इलाज संभव हो सका है। करीब 40 लाख रुपए जनसहयोग से इकट्ठा हुए। इसमें गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं पुलिस परिवार के सहयोग से 11 लाख रुपये और स्वीटी के कॉलेज की ओर से दिए गए एक लाख रुपये की मदद शामिल है। स्वीटी के भाई संतोष कुमार ने बताया कि लोगों की आर्थिक मदद और दुआओं ने स्वीटी की जान बचाई है। इलाज में अबतक 20 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें