Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida lift accident at Amrapali Dream Society death toll increases 8 laborers dead so far

ग्रेटर के नोएडा लिफ्ट हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा, मृतकों की संख्या हुई 8; एक की हालत अब भी गंभीर

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसाइटी की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटने से हुए दर्दनाक हादसे में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। शुक्रवार को हुई इस घटना में पहले चार मजदूरों की मौत हो गई थी।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Sat, 16 Sep 2023 10:33 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटने से हुए दर्दनाक हादसे में अब मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। शुक्रवार को हुई इस घटना में पहले चार मजदूरों की मौत हो गई थी और पांच अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि पांचों घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें में 4 और मजदूरों ने रात में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी की निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे घटी थी। लंबे समय से अटकी इस परियोजना को सरकारी कंपनी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) द्वारा पूरा किया जा रहा है।

हादसे के बाद पुलिस के अधिकारी ने कल बताया था कि लिफ्ट के जरिये मजदूर ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहे थे, इसी दौरान लिफ्ट टूटकर 14वीं मंजिल से नीचे गिर गई।

शुक्रवार को मरने वाले 4 मजदूरों की पहचान बिहार के बलरामपुर क्षेत्र के निवासी इश्ताक अली (23), बिहार के बांका के अरुण मंडल (40), बिहार के कटिहार निवासी विपोत मंडल (45) और उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के आरिस खान (22) के रूप में की गई थी। वहीं, घायलों की पहचान असुल मुस्तकीम, अब्दुल मुस्तकीम, कुलदीप पाल, कैफ और अरबाज अली के रूप में हुई थी।

हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर जाकर घटनास्थल का मुआयना किया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें