Hindi Newsएनसीआर न्यूज़greater noida crime : woman returning home after duty was kidnapped in a car

ग्रेटर नोएडा में ड्यूटी से लौट रही युवती का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस ने खंगाली 50 से अधिक CCTV फुटेज

ग्रेटर नोएडा के एक युवती को अगवा करने का मामला सामने आया है। अपहण के वक्त युवती रात में कंपनी से ड्यूटी कर घर लौट रही थी। इसी दौरान कुछ युवक उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए।

Praveen Sharma ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, Sun, 11 Aug 2024 07:17 AM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। रात में अपहण के वक्त युवती कंपनी से ड्यूटी कर घर लौट रही थी। इसी दौरान कुछ युवक उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। युवती की बहन ने कार सवार एक आरोपी की पहचान की है। पीड़िता के मामा ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस के मुताबिक, हल्दौनी में दो सगी बहनें अपने मामा के घर में रहती हैं। युवती के मामा ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी एक कंपनी में नौकरी करती है। वह शुक्रवार की रात करीब :815 बजे कंपनी से ड्यूटी कर घर लौट रही थी। वह जैसे ही कंपनी से बाहर निकली तो कार सवारों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपी उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए। इस दौरान युवती की बहन उसे लेने आ रही थी। उसने कार सवार एक आरोपी को पहचान लिया। पीड़िता की बहन ने तुरंत घटना की सूचना अपने मामा को दी। युवती के मामा मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस की टीम ने इधर-उधर कार सवारों को तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका।

आरोपी के डर से बदलना पड़ा घर : पीड़ित युवती के मामा ने बताया कि आरोपी के डर की वजह से उन्होंने अपना घर तक बदल दिया था। वह पहले आरोपी के पड़ोस में रहते थे, लेकिन आरोपी की हरकत से तंग आकर उन्होंने वहां से घर खाली कर दिया। अब वह दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे। इसके बावजूद आरोपी लगातार युवती का पीछा कर रहा था।

पुलिस ने 50 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली : पुलिस ने युवतकी को अगवा करने वाले आरोपियों की पहचान करने के लिए करीब पचास से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

सरेराह हुई वारदात

युवती पैदल घर की तरफ आ रही थी। इसी बीच कार सवार आरोपी युवती के पास पहुंचे और उसे जबरन कार में खींच लिया। इसके बाद कार सवार आसानी से फरार हो गए। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी। पीड़ित के मामा ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, ''पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें एक आरोपी का नाम सामने आया है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों को गिरफ्तार कर युवती को सकुशल मुक्त कराया जाएगा।''

ग्रेटर नोएडा में पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके

03 अगस्त 2024 : सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवारी युवकों ने कंपनी जा रही युवती के अपहरण की कोशिश की थी।

09 जुलाई 2024 : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार युवकों ने शिक्षिका का अपहरण किया, लेकिन कार पलटने पर आरोपी युवती को छोड़कर भाग गए।

05 मई 2024 : सेक्टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के एक ढाबे से कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। घटना को परिचितों ने ही अंजाम दिया था। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें